UP पंचायत चुनाव में एक दूसरे खिलाफ उतरीं देवरानी-जेठानी, ऐसे कर रहीं प्रचार

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Apr 2021, 2:14 PM IST
  • उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 को लेकर एक ही परिवार की दो बहुएं मैदान में उतर गई हैं. दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हुई हैं. इस चुनाव में दोनों ने अनोखे ढंग से प्रचार शुरू कर दिया है.
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर एक ही परिवार की दो बहुओं ने एक दूसरे के सामने इलेक्शन लड़ने का फैसला किया.

लखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव को लेकर एक ही परिवार की देवरानी और जेठानी चुनावी रण में उतर गई हैं. दोनों ने ही वोट मांगने के लिए बहुत ही सादगीपूर्ण तरीका अपनाया है. लखनऊ के काकोरी विकासखंड की बड़ागांव पंचायत की दोनों महिला प्रत्याशियों का कहना है कि अब तक चूल्हा-चौका पूरी जिम्मेदारी के साथ संभाला है तब पूरा परिवार स्वस्थ्य और हष्ट-पुष्ट था. अब पंचायत को संभालेंगे जिससे गांव का हर व्यक्ति और परिवार स्वस्थ्य और शिक्षित होकर स्वावलंबी बने.

महिलाबाद की भतोईया, गोसवा, सहिलामऊ, बड़ीगढ़ी जैसे कई ग्राम पंचायतों में भी चूल्हा संभालने वाली महिलाएं अब पंचायतें संभालने की तैयारियों में जुट गई हैं. पंचायत चुनाव 2021 की महिला प्रत्याशियों का मानना है कि बीते कई चुनावों में महिलाएं केवल एक नाम के तौर पर ही प्रधान, बीडीसी और पंच की प्रत्याशी होती थीं. वहीं इसबार उनके गांव और परिवारों ने समर्थन दिया है और बदलाव की नई लहर देखने को मिली है. 

योगी सरकार का फैसला- UP में चलाएं बारिश का पानी बचाने के लिए विशेष अभियान

लड़कियां भी चुनावी रण के लिए तैयार हो गई हैं. पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मोर्चा संभाल चुकी बेटियां इन दिनों धुरंधर नेताओं और प्रत्याशियों पर भारी पड़ रही हैं. वार्ड नंबर 22 से एक समाजसेवी लड़की ने पंचायत सदस्य पद का मोर्चा संभाल लिया है.  

राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना से 950 इलाकों में बैरिकेडिंग, 1091 घर सील

पढ़ाई-लिखाई के दौरान वह एक एनजीओ की वालन्टियर बनी थी जिसके बाद गांव की तमाम महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया था. उन्हीं महिलाओं ने इसे अपना नेता माना और पंचायत चुनाव लड़के के लिए तैयार किया. 

चुनाव आयोग का आदेश- पंचायत चुनाव में सख्ती से हो कोविड प्रोटोकॉल का पालन 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें