UP Panchayat Sahayak Bharti 2021: ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में फाइनल हुए नाम, मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी

Priya Gupta, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 12:44 PM IST
  • यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती की मेरिट की लिस्ट फाइनल तैयार है. जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
UP Panchayat Sahayak Bharti 2021:

लखनऊ: यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती की मेरिट की लिस्ट तैयार हो चुकी है. ग्राम पंचायत सहायक के 58, 189 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है. उम्मीदवार पंचायतीराज निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर चयन हो चुके अभ्यर्थियों का लिस्ट जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चयण उम्मीदवार की लिस्ट हर पंचायत भवन पर भी लगा दिया जाएगा.  इस भर्ती में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिला है.

वहीं मैनपुरी जिले में 8 सितंबर को 549 अभ्यर्थियों को ग्राम पंचायतों में नियुक्ति पत्र दिए जानें की संभावना है. पंचायतीराज निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर इन चयनित अभ्यर्थी की पूरी डिटेल अपलोड की जा रही है. चयनित अभ्यर्थियों को उनसे संबंधित पंचायत में दो माह की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें पंचायत सहायकों को ग्राम पंचायत के कार्य, उनके अधिकार व जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाएगा. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया गया है.

दीपोत्सव 2021 में शामिल होने अयोध्या जा सकते है पीएम नरेंद्र मोदी

इसके अलावा अनारक्षित पदों पर भी मैरिट के आधार पर अव्व्ल आने पर भी महिलाओं का चयन हुआ . इस नाते गांव की सरकार का दफ्तर यानि ग्राम सचिवालय संचालित करने में महिलाओं का वर्चस्व रहेगा. भर्ती में यह भी प्रावधान किया गया था कि जिस वर्ग या जाति के लिए ग्राम पंचायत आरक्षित है उसी वर्ग या जाति का पंचायत सहायक चयनित किया जाएगा. कहीं-कहीं ऐसा भी संयोग रहेगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक सभी महिलाएं ही होंगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें