यूपी: BJP के बाद NDA में भगदड़, अपना दल विधायक अमर सिंह का इस्तीफा, सपा जाएंगे

Jayesh Jetawat, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 9:53 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी के बाद अब एनडीए में उठापटक शुरू हो गई है. 14 बीजेपी विधायकों के इस्तीफे के बाद अब अपना दल (सोनेवाल) के विधायक चौधरी अमर सिंह ने सपा में जाने का ऐलान किया है.
अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने दिया इस्तीफा (फोटो क्रेडिट- एएनआई ट्विटर)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के बाद अब एनडीए में भगदड़ मची है. 14 बीजेपी विधायकों के इस्तीफे के बाद अब सहयोगी पार्टी अपना दल के विधायक ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अपना दल (सोनेवाल) से विधायक अमर सिंह ने कहा गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाए.

अपना दल के विधायक अमर सिंह ने गुरुवार को कहा कि योगी सरकार झूठी है, यूपी कोई विकास नहीं हुआ. जल्द ही और भी लोग एनडीए का साथ छोड़ हमारे साथ आने वाले हैं. अमर सिंह अभी सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं. 

सपा-RLD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, रालोद के 19 और SP के 10 प्रत्याशियों को टिकट

योगी सरकार में इस्तीफों का सिलसिला जारी है. अब तक 3 मंत्री समेत 14 विधायक बीजेपी छोड़कर जा चुके हैं. इनमें मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी विधायक राकेश राठौड़, राधा कृष्ण शर्मा, माधुरी वर्मा, जय चौबे, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति, रोशनलाल वर्मा, अवतार सिंह भड़ाना, मुकेश वर्मा, विनय शाक्य और बाला प्रसाद अवस्थी शामिल हैं.

दलबदल की लहर के बीच मंत्री मुकुट बिहारी ने किया इस्तीफे का खंडन, कहा- BJP के साथ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें