स्मार्ट कार्ड की तरह अब गाड़ी की आरसी, इतनी-सी फीस देकर जनवरी से मिलेगी नए तरह की RC
- ड्राइविंग लाइलेंस का तर्ज पर आरसी जारी करने की कवायद तेज हो गई है. पांच साल पहले इस योजना पर बात हुई थी. परिवहन विभाग ने स्मार्ट कार्ड बनाने वाली कंपनी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है. स्मार्ट कार्ड वाली आरसी हाथों हाथ मिलेगी या वाहन स्वामी के पते पर आएगी इसका निर्णय अभी नहीं हो सका है.

लखनऊ. यूपी में पांच साल पहले बनी योजना को अब जमीन पर उतारने की कवायद तेज हो गई है. अब स्मार्ट कार्ड में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन (आरसी) जारी करने की तैयारी हो रही है. शासन की मंजूरी के बाद परिवहन विभाग ने स्मार्ट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों के लिए टेंडर निकालने के निर्देश दिए हैं. स्मार्ट कार्ड बनाने वाली कंपनी के चयन को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक कमेटी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के हिसाब से जनवरी 2022 से स्मार्ट कार्ड वाली आरसी जारी करने की तैयारी है. परिवहन विभाग ने बताया कि ड्राइविंग लाइलेंस की प्रक्रिया की तरह गाड़ी की आरसी को भी स्मार्ट कार्ड की तर्ज पर जारी करने की तैयारी है. इसके लिए आवेदक को 200 रूपए फीस अलग से देनी होगी.
हरेंद्र मलिक 20 साल कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता
कई बड़े राज्यों में स्मार्ट कार्ड की तैयारी:
गाड़ी नई हो या पुरानी सभी के स्मार्ट कार्ड वही कंपनी जारी करेगी जिसे टेंडर दिया जाएगा. अभी इस पर विचार हो रहा है कि जारी की गई आरसी को हाथों हाथ दिया जाए या वाहन स्वामी के पते पर पोस्ट किया जाए. फिलहाल बता दें कि स्मार्र कार्ड वाली आरसी दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार के बाद यूपी में जारी करने की तैयारी है.
दो महीने में टेंडर पूरा होने की उम्मीद:
परिवहन विभाग एआरटीओ प्रभात पांडेय ने बताया कि शासन से स्मार्ट कार्ड में आरसी जारी करने की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है. उम्मीद की जा रही है दो महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी करके अगले साल से स्मार्ट कार्ड वाली आरसी जारी हो सकेगी.
स्मार्ट कार्ड वाली आरसी जारी होने से लोगों को सहुलियत मिलेगी. ऐसे पेपर वाली आरसी होने के चलते लोग घर पर भूल जाते थे लेकिन स्मार्ट कार्ड होने के चलते लोग एटीएम कार्ड की तरीके से आरसी को भी अपने पर्स में लेकर चल पाएंगे.
अन्य खबरें
बेटे ने बेरहमी से पिता को मौत के घाट उतारा, बोला- अब्बा परेशान थे, जन्नत भेज दिया
Dhanteras 2021: धनतेरस पर खरीदे गए नए सामान की दिवाली के दिन ऐसे करें पूजा, होग
देहरादून में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने बाइक सवार को कुचला, दो युवकों की मौत
डेंगू के बाद भी ब्लैक फंगस का खतरा! एक महीने में दूसरा मामला आया सामने