UP PCS 2018: अनुज नेहरा, संगीता राघव, ज्योति शर्मा टॉप 3, यूपी पीसीएस के 5 टॉपर
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2018 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस साल तीन लड़कियों ने टॉप 5 में जगह बनाई है और तीनों ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान झठका है. पानीपत की अनुज नेहरा पहले, गुड़गांव की संगीता राघव दूसरे, मथुरा की ज्योति शर्मा तीसरे, जालौन के विपिन कुमार शिवहरे चौथे और पटना के कर्मवीर केशव पांचवें टॉपर हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल टॉप तीन में लड़कियों ने बाजी मारी है. पहला स्थान पानीपत की अनुज नेहरा को मिला. दूसरे स्थान पर गुड़गांव की संगीता राघव रहीं हैं. वहीं तीसरे स्थान पर मथुरा की ज्योति शर्मा के साथ ही टॉप तीन पर लड़कियों ने कब्जा कर लिया.
यूपी पीसीएस 2018 के रिजल्ट में चौथे स्थान पर यूपी के जालौन के विपिन कुमार शिवहरे आए हैं और पांचवें स्थान पर पटना के कर्मवीर केशव हैं. इन पांच ने टॉप 5 में जगह बनाई है. कुल 976 अभ्यर्थी परीक्षा में पास घोषित हुए हैं. हालांकि भर्ती 988 पदों पर की जानी थी. 976 लोगों में 119 डिप्टी कलक्टर, 95 डीएसपी, 7 एआरटीओ, 44 असिस्टैंट कॉमर्सियल टैक्स कमिश्नर, 31 बीडीओ, होमगार्ड के 3 जिला कमांडेंट और 7 जेल सुपरिटेंडेंट भी शामिल हैं.
UP PCS 2018: यूपी पीसीएस रिजल्ट, टॉप 3 पर पानीपत, गुरुग्राम और मथुरा की लड़कियां
- परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं.
- RESULT OF COMBINED STATE UPPER SUBORDINATE SERVICES (GEN./SPL. RECTT.) EXAM 2018 लिंक पर क्लिक करें.
- परीणाम स्क्रीन पर खुल जाएंगे.
- परीणाम की पीडीएफ डाउनलोड करें.
अन्य खबरें
UP PCS 2018: यूपी पीसीएस रिजल्ट, टॉप 3 पर पानीपत, गुरुग्राम और मथुरा की लड़कियां
पशुधन फर्जीवाड़ा मामले में मंत्री के निजी सचिव समेत 10 लोगों के खिलाफ चार्टशीट
योगी सरकार के 19 वें मंत्री कोरोना पॉजिटिव, जेल मंत्री जय कुमार सिंह हुए आइसोलेट
योगी का बड़ा फैसला, UP में रिटायरमेंट से 1 साल पहले जिले से हटेंगे PCS, PPS अफसर