यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो PCS और 11 PPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

Haimendra Singh, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 1:31 PM IST
  • योगी सरकार ने राज्य में दो पीसीएस और 11 पीपीएस अधिकारी का तबादला कर दिया है. 38वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ में तैनात अनीस अहमद को एसपी डीजीपी मुख्यालय भेजा गया है.
यूपी में दो पीसीएस और 11 पीपीएस अधिकारियों का तबादला.( सांकेतिक फोटो )

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के दो आईपीएस और 11 पीपीएस आधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने सेनानायक 38वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ में तैनात अनीस अहमद को एसपी डीजीपी मुख्यालय है, तो वहीं एसपी कोऑपरेटिव सेल लखनऊ में तैनात अखिलेश कुमार निगम को अनीस अहमद के स्थान पर सेनानायक 38वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ के पद पर भेजा गया है. इसके अलावा राज्य के 11 पीपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस उपाधीक्षक बस्ती के पद पर तैनात धनंजय सिंह कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद एटा बनाया गया है.  वहीं विनोद कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस उपाधीक्षक, एस.टी. एफ. उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ. उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर भेजा गया है. राघवेंद्र कुमार मिश्रा को सहायक पुलिस आयुक्त अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ नगर से अपर पुलिस उपायुक्त, जनपद लखनऊ नगर भेजा गया है. मनीष चंद्र सोनकर को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस उपाधीक्षक, जनपद झांसी से अपर पुलिस आयुक्त, जनपद कानपुर नगर पर तैनात किया गया हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, सपा-बसपा राज में था गुंडाराज

पीपीएस अधिकारियों की सूची

इसके अलावा मुकेश प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस उपाधीक्षक, जनपद औरेया से अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध जनपद बरेली भेजा गया है. हरदेश कठेरिया को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस उपाधीक्षक, जनपद लखनऊ ग्रामीण से अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद लखनऊ ग्रामीण और अरुण चंद को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस उपाधीक्षक, जनपद सिद्धार्थ नगर से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, आगरा भेजा गया है. श्रीमती स्नेह लता को सहायक सेनानायक/अपर पुलिस उपाधीक्षक, 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर से अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध जनपद एटा और सच्चिदानंद को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस उपाधीक्षक, साईबर कांइम, लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक साईबर क्राईम, लखनऊ भेजा गया है, साथ ही अनुराग सिंह को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हमीरपुर से अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात जनपद मुजफ्फरपुर नगर और हरेंद्र कुमार को उप सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी जनपद अलीगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात जनपद मथुरा बनाया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें