सीएम योगी से हरी झंडी मिलते ही सेवामित्र पोर्टल से मिलेगा भरपूर रोजगार, तैयारियां पूरी
- सूबे में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को जल्द ही सेवाएं मिलने लगेगी. सेवामित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जारी हैं. इसके लिए महीनों से तैयारियां चल रही थी जो अब पूरी कर ली गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से हरी झंडी मिलते ही यह सेवा शुरू हो जाएगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से हरी झंडी का मिलते हीं सूबे में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को मौके और लोगों के सेवाएं मिलने लगेगी. दरअसल सेवामित्र पोर्टल की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है. सीएम योगी की तरफ से हरी झंडी मिलते ही यह लोगों तक रोजगार पहुंचाने का काम करेगा. सूबे के कई जिलों में एक कॉल पर लोग दर्जनों से ज्यादा सुविधाएं पा सकेंगे. इन सुविधाओं के अंतर्गत सूबे में मैकेनिक, ड्राइवर, प्लंबर, बढ़ई सहित तमाम कामगार आते हैं जो रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने में सहयोग करेंगे.
सूबे के लोगों को सेवामित्र पोर्टल शुरू होने के बाद रोजगार की तलाश में भटकना नहीं होगा. वह आसानी से काम खोज पाएंगे. इस सुविधा के शुरू होने से सेवा लेने वाले ग्राहकों को तय रेट पर काम मिलने शुरू हो जाएंगे. इन सब के लिए महीनों से तैयारियां चल रही थी जो अब पूरी कर ली गई है. बता दें कि सेवायोजना कार्यालय लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में सेवामित्र पोर्टल पर दर्जनभर से ज्यादा सुविधाएं जुलाई महिनें से ही दिखने लगी थी. दरअसल इसे लेकर सरकार ने सेवायोजन विभाग को पहले हीं निर्देश जारी कर दिया था. निर्देश के जरिए कहा था कि जिलेवार सेवामित्र पोर्टल तैयार किया जाए. इस पोर्टल पर सभी जिलों के सेवा प्रदाताओं को पंजीकृत किया जाना था. जो अभी भी जारी है.
यूपी में सैलरी के मामले में ग्राम प्रधानों पर पंचायत सहायक भारी, मिलेगी ज्यादा तनख्वाह
सफलतापूर्वक पंजीकृत होने के लिए पुलिस वेरीफिकेशन की भी जरुरत पड़ रही है. इन्हीं पंजीकृत सेवा प्रदाताओं के जरिए लोगो को तय रेट पर तमाम सुविधाएं दी जानी है. इन सेवा प्रदाताओ से इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कुक, सफाई कर्मी, ड्राइवर, कंप्यूटर-कार और एसी मैकेनिक, ब्यूटीशियन, नर्स सहित तमाम अन्य सेवाएं ली जा सकती है. मुख्यमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद सूबे के लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों संबंधित इन महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. साथ हीं सूबे के हजारों कौशल युक्त कामगारों को रोजगार भी मिल जाएगा.
अन्य खबरें
रायपुर में धरने पर बैठीं विधवा महिलाओं ने की खुद को जिंदा जलाने की कोशिश, पुलिस में हड़कंप
बिहार पंचायत चुनाव: पटना में नए तरीके से होगी मतगणना, अनुमंडल स्तर पर काउंटिंग