UP Petrol Diesel rate : 21 दिसंबर को लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर
- UP Petrol Diesel rate Today : आज 21 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मेरठ और प्रयागराज में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बीते एक महीने से लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और मेरठ में आज यानि 21 दिसंबर 2021, मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. आज राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. राज्य में करीब एक महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ था.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज 21 दिसंबर को आगरा में पेट्रोल 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.56 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. वहीं, वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 87.63 रुपये प्रति लीटर स्थिर बनी हुई है. तो इसके साथ ही आज मेरठ में पेट्रोल 95.01 रुपये तथा डीजल 86.53 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि कानपुर में पेट्रोल 94.97 रुपये और डीजल 86.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 95.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.88 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. तो वहीं इलाहाबाद में पेट्रोल की कीमत 95.35 रुपये है और डीजल की 86.89 प्रति लीटर.
NHM UP Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी में 2900 पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में होने वाले बदलाव को तेल कंपनियां वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. आप भी घर पर बैठे हुए अपने सिटी या अन्य किसी शहर के तेल का भाव जानना चाहते है तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें. एसएमएस के द्वारा आपके रेट की जानकारी मिल जाएगी. डीलर कोड की सूची इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 20 दिसंबर रेट: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में नहीं बढ़े सोना-चांदी के दाम
IPL Lucknow: केएल राहुल कप्तान तो राशिद खान बनेंगे लखनऊ IPL टीम के उपकप्तान !
पत्नी की डिलीवरी के लिए BJP नेता गए लखनऊ, चोरों ने घर से उड़ाया साढ़े 6 लाख का माल
यूपी चुनाव 2022: पीएम मोदी 9 जनवरी को लखनऊ में मेगा रैली को करेंगे संबोधित