कंडोम के गोदाम पर पुलिस और FSDA की संयुक्त छापेमारी, माल सील कर बिक्री पर रोक

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Mar 2021, 10:12 PM IST
  • यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को पुलिस और खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने कंडोम के गोदाम पर छापेमारी की है. 1 लाख 62 हजार रुपए का माल बरामद किया है. कंडोम के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. कंडोम की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में कंडोम के गोदाम पर पुलिस ने छापेमारी की. प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई बार नकली दवाओ के धंधे का भंडोफोड़ हुआ है. इस बार लखनऊ में कंडोम में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. बुधवार को पुलिस और खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने कंडोम के गोदाम पर छापेमारी की है. पुलिस ने लगभग 1 लाख 62 हजार रुपए का माल बरामद कर कंडोम की बिक्री पर रोक लगा दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नकली कंडोम के शक होने पर बुधवार को पुलिस और खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने कंडोम के गोदाम पर छापा मारा है. गोदाम से कंडोम के नमूने जुटा गए. जिनको जांच के लिए चेन्नई के प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में माल को सील कर दिया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें