मां सीता पर गलत कमेंट करने वाली यूट्यूबर हीर खान प्रयागराज से गिरफ्तार
- हिंदू देवी-देवताओं पर गलत टिप्पणी करने वाली यू ट्यूबर हीर खान को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली हीर खान को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है. हीर खान के खिलाफ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज और प्रयागराज में केस दर्ज हैं. हाल ही में हीर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसके बाद हीर की गिरफ्तारी की मांग बढ़ गई थी.
गौरतलब है कि इनपुट मिलने पर प्रयागराज पुलिस ने हीर खान को उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है. वीडियो पर विवाद होने के बाद वह प्रयागराज में अपने एक करीबी रिश्तेदार के घर छुप गई थी.
लखनऊ: एसीएमओ के बाद CMO डॉ आरपी सिंह मिले कोरोना संक्रमित, कार्यालय बंद
मालूम हो कि हीर खान ने ब्लैक डे 5 अगस्त के नाम वाले एक यूट्यूब चैनल पर ऐसा वीडियो लगाया जिसमें हिंदू देवी-देवताओं के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
UP में कोरोना केस 2 लाख के पास, CM योगी बोले- रोज हों सवा लाख रैपिड - RTPCR जांच
वीडियो में मां सीता पर गलत कमेंट किया गया और अयोध्या राम मंदिर को लेकर भी विवादित बातें कहीं. केस दर्ज होने के बाद से ही हीर फरार थी जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी.
अन्य खबरें
UP में कोरोना केस 2 लाख के पास, CM योगी बोले- रोज हों सवा लाख रैपिड - RTPCR जांच
लखनऊ: निगोहां कार एक्सीडेंट के मृतकों के परिजनों को CM योगी से 2 लाख रुपए की मदद
लखनऊ: रिश्ते शर्मसार! चिनहट में छोटे भाइयों ने ही की बड़े भाई की गला रेतकर हत्या
लखनऊ: एसीएमओ के बाद CMO डॉ आरपी सिंह मिले कोरोना संक्रमित, कार्यालय बंद