UP Police Bharti: यूपी पुलिस में 41443 पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Naveen Kumar, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 7:48 AM IST
  • यूपी पुलिस विभाग में 41443 पदों पर बंपर भर्ती होने वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस भर्ती 2022 से जुड़ी जानकारी साइट पर अपलोड कर दी है.
यूपी पुलिस में 41443 पदों पर होगी बंपर भर्ती

उत्तर प्रदेश में सरकार नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूपी पुलिस विभाग में 41443 पदों पर बंपर भर्ती होने वाली है. इसी वर्ष यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. 41443 में पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 9534 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन पहले ही हो चुका है. अन्य पदों के लिए अब जल्द ही परीक्षा आयोजित होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस भर्ती 2022 से जुड़ी जानकारी साइट पर अपलोड कर दी है. ऐसे में अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

यूपी पुलिस भर्ती में पद

बोर्ड पर आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती में अलग अलग वर्गों के लिए 41443 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 9534, कांस्टेबल के 26210, कार्यालय स्टाफ के 1329, पुलिस की रेडियो शाखा में विभिन्न स्तरों के 2430, कम्प्यूटर आपरेटर के 693, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के तीन, लेखा लिपिक एवं गोपनीय सहायक के 243 तथा अग्निशमन विभाग में व फायरमैन के 172 पद शामिल हैं. 

Good News: 13 हजार टीचरों की भर्ती, 41 हजार को प्राइवेट नौकरी देगी MP सरकार

कुल मिलाकर 41433 पदों पर यूपी पुलिस भर्ती की जाएगी. सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 9534 पदों पर भर्ती प्रक्रिया तो शुरू हो चुकी है. इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन भी हो चुका है. वहीं, नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के 26210 पदों के अलावा अन्य पदों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं. बता दें कि नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के 26210 पदों पद सीधी भर्ती की जाएगी. इसके लिए ओपन टेंडर के जरिये निविदा जारी की जा चुकी है. जिसके लिए 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें