UP पुलिस की बड़ी कामयाबी सवा करोड़ की धोखाधड़ी वाला ठग जियालाल गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 3:21 PM IST
  • गोमतीनगर पुलिस के हाथ गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां सवा करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले ठग जियालाल को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. एल.डी.ए की क्लोन रेजिस्ट्री बना कर लोगों के साथ फ्रॉड किया करता था.
UP Police big success fraudulent thug Jialal of 1.25 crores arrested

गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. आज पुलिन ने एक बेहद शातिर ठग जियालाल को धर दबोचा है. ये ठग प्रयागराज के थाना कैंट स्थित गंगागंज का रहने वाला है और पिछले तीन साल से फ़रार चल रहा था. ठग जियालाल करीबन सवा करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी है. ये ठग एल.डी.ए ( लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ) की क्लोन रेजिस्ट्री बना कर लोगों के साथ फ्रॉड किया करता था.

वहीं जब इस बात का खुलासा हुआ तब ये ठग फरार हो गया और तीन साल तक किसी को इसका पता नहीं चला, जिसको गोमती नगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. जियालाल रजिस्टर हुए मकान या दुकान को दोबारा रजिस्टर करवा कर उसकी क्लोन रेजिस्ट्री के तहर लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी किया करता था. जीयालाल लोगों को एलडीए के मकान अलॉट करवाने के नाम पर ठगता था. एलडीए के एक मकान की कई बार रजिस्ट्री करवाकर अलग-अलग ग्राहकों से पैसे वसूलता था. 

वसीम रिजवी के काफिले पर पथराव करने वाला डिलीवरी ब्वाय अरेस्ट,इस वजह से किया हमला

उसने कई बार ऐसा करके सवा करोड़ की धोखाधड़ी की. इस मामले में शिकायत की गई तो पुलिस को इसकी जानकारी हुई. जीयालाल की खोज कर रही यूपी पुलिस को लंबे समय से इस मामले में कई शिकायत मिल रही थी और तीन साल से फरार जीयालाल को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके सारे केस को खंगाल रही है साथ ही उससे और पीड़ितों से पूछताछ कर रही है.

बच्चा तस्कर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने 12 बच्चों को कराया मुक्त

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें