BJP प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, अखिलेश ने शेयर की वीडियो, केस
- चुनाव आयोग की कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोड शो, रैली, जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी के बावजूद अमरोहा के हसनपुर में भाजपा प्रत्याशी ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. आचार संहिता और कोरोना नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में बीजेपी प्रत्याशियों समेत उनके समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर एक विडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा था.

लखनऊ. चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोड शो, रैली, जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है. बावजूद इसके अमरोहा के हसनपुर में भाजपा प्रत्याशी ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. लेकिन यह जुलूस निकालना कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को भारी पड़ गया है. नौगावां सादात के प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल और हसनपुर के प्रत्याशी महेंद्र सिंह खड़गवंशी समेत उनके समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पूरे एक दिन की देरी के बाद दर्ज की गईं ये रिपोर्ट सोमवार को दिनभर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं में रहीं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर एक विडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा था.
बता दें कि भाजपा ने नौगावां सादात विधानसभा सीट से पूर्व सांसद व विधायक देवेंद्र नागपाल को प्रत्याशी घोषित किया तो वह अपने गजरौला पहुंचे. वहां उनके समर्थकों ने भारी भीड़ में ढोल बजाकर स्वागत किया था. वहीं, हसनपुर विधानसभा से भाजपा के घोषित प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के स्वागत जुलूस में भी रविवार को कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता का उल्लंघन हुआ था. जिसके बाद से विरोधी दल लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे थे और प्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा कार्यकर्ताओं पर ल्कार्यवाई ना करने को लेकर तंज कस रहे थे.
अखिलेश का चुनाव आयोग से सवाल, SP के लिए पाबंदी लेकिन BJP प्रत्याशी निकाल रहे जुलूस
सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन ‘कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री’ व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन्स का सरेआम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 17, 2022
‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है!
कोई है ????????? https://t.co/kSGWek6pGa
मामले में सोमवार को थाना पुलिस ने कस्बा चौकी इंचार्ज महेंद्र शर्मा की तहरीर पर प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल समेत उनके समर्थक कुलवंत, धीरेंद्र, ऋषभ वर्मा, राहुल, अनिल, सुरेंद्र, वेदपाल व आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इससे पहले सोमवार को हसनपुर के प्रत्याशी महेंद्र सिंह खड़गवंशी के ममेरे भाई समेत 60-70 अन्य भाजपाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. हालांकि पहले प्रत्याशी महेंद्र सिंह खड़वंशी का नाम मुकदमे में शामिल नहीं किया गया लेकिन जैसे ही सवाल उठने लगे तो उनका नाम शामिल कर लिया गया.
अन्य खबरें
UPTET Exam: UP टीईटी परीक्षा को लेकर यूपी सरकार सतर्क, CM योगी ने दिए निर्देश
चुनावी समर्थन पर बोले टिकैत, सबका स्वागत, सभी को शुभकामनाएं, समर्थन किसी को नहीं
तख्त श्री पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी राजेंद्र सिंह का इलाज के दौरान निधन, PMCH में थे भर्ती
CGPSC : छत्तीसगढ़ में अफसर बनने का मौका, पौने दो लाख सैलरी, ऐसे करें आवेदन