हाथरस कांडः लखनऊ में CM आवास का घेराव करने जा रहे आप कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज
- हाथरस मामले पर लखनऊ में गुरूवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करके गिरफ्तार किया.

लखनऊ. हाथरस मामले को लेकर गुरूवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और इकोगॉर्डन भेज दिया. आपको बता दें कि गुरूवार को ही सपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज में हाथरस मामले को लेकर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
राजधानी लखनऊ में गुरूवार को सीएम आवास का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी को इकोगॉर्डन जाकर छोड़ दिया.
हाथरस कांड: लखनऊ में सपा के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज, नेताओं को पुलिस ने पीटा
हाथरस मामले की पीड़िता का रात में दाह संस्कार के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए कहा था, हाथरस की पीड़िता का पहले कुछ वहशियों ने बलात्कार किया और कल पूरे सिस्टम ने बलात्कार किया. पूरा प्रकरण बेहद पीड़ादायी है. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि रात में जबरन शवदाह कराकर हिन्दू संस्कृति को नष्ट करने वाले योगीजी इस्तीफा दो और जाकर मठ चलाओ.
नोएडा के प्रॉपर्टी डीलर की मेरठ में मिली लाश, आत्महत्या की आशंका
इसके पहले हजरतगंज में गुरूवार को समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड ने हाथरस मामले में विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी कार्यकर्ता योगी सरकार की कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने हाथरस घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया. जिसमें दर्जन भर सपा कार्यकर्ता चोटिल हो गए. पुलिस ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष और सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी समेत 50 सपाइयों को हिरासत में लेकर आलमबाग के इकोगॉर्डन में छोड़ दिया.
अन्य खबरें
हाथरस कांड: लखनऊ में सपा के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज, नेताओं को पुलिस ने पीटा
यूपी: राहुल, प्रियंका की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
हाथरस जा रहे प्रियंका, राहुल अरेस्ट, कांग्रेसियों पर लाठी चली, कई नेताओं को चोट
हाथरस गैंगरेप: पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे राहुल और प्रियंका अरेस्ट