लखनऊः लापता रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या, फ्लैट में मिला शव

Sumit Rajak, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 10:42 AM IST
  • राजधानी लखनऊ से बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के नंदिनी एनक्लेव में रियल एस्टेट कारोबारी का शव उसके फ्लैट से बरामद किया गया है. वह किराए के फ्लैट में रहता था, जिसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी. लखनऊ में वो कभी-कभी रुकता था. उसके साथ एक महिला भी आया करती थी. रजनीश वर्मा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ. सुशांत गोल्फ सिटी स्पीड नंदिनी एनक्लेव में 27 दिसंबर से लापता रियल एस्टेट कारोबारी विनीत वर्मा की हत्या कर दी गई. उनका शव मंगलवार देर रात फ्लैट में पड़ा मिला. बेटे को तलाशते हुए पिता रजनीश फ्लैट पर पहुंचे थे तो उन्हें विनीत का शव पड़ा मिला. उसके गले में रस्सी का टुकड़ा पड़ा था. रजनीश वर्मा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में व्यापारी के साथ एक महिला फ्लैट में आकर रहने का पता चला था. जो फिलहाल गायब है. पिता रजनीश ने बेटे की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया.

लखीमपुर काशीनगर निवासी रजनीश कुमार का बेटा विनीत गुड़बा के किरण एनक्लेव में पत्नी प्रतिभा और दो बेटियों के साथ रहता था. जो रियल एस्टेट का कारोबार करता था. रजनीश के अनुसार कुछ समय पहले बहु प्रतिभा की मां का देहांत हो गया था. इसके बाद से पिता और नानी की देखभाल के लिए प्रतिभा जानकीपुरम स्थिर मायके में रहने लगी थी. बच्चियां भी प्रतिभा के साथ रहती थी. 27 दिसंबर को रजनीश ने बेटे विनीत का फोन मिलाया था. जो स्विच ऑफ आया. इसके बाद रजनीश ने बहु को फोन किया था. प्रतिभा ने ससुर को बताया कि 27 दिसंबर की रात 8 बजे आखरी बार कॉल आई थी. इसके बाद से विनीत का फोन बंद है. लगातार फोन स्विच ऑफ होने पर पिता को चिंता होने लगी. वह लखीमपुर से लखनऊ आ गए थे. विनीत के दोस्तों से फोन पर जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया था. 

लखनऊ में टूटा कोरोना का कहर, लोकबंधु अस्पताल के दो डॉक्टर-फार्मासिस्ट समेत 310 पॉजिटिव

टीवी मैकेनिक ने दिया फ्लैट का पता 

रजनीश के मुताबिक खोजबीन करते हुए बेटे के दोस्त सुनील वर्मा से बातचीत हुई थी. जिससे पता चला कि विनीत ने हाल ही में शोरूम में नया टीवी खरीदा था. रजनीश ने यह बात बहू को बताई तो उसने नया टीवी खरीदे जाने की जानकारी होने से इंकार कर दिया. बहू की बात सुन कर रजनीश ने दोबारा से सुनील से संपर्क किया. इसके बाद सुनील ने उन्हें टीवी मैकेनिक रमन गुप्ता का मोबाइल नंबर दिया. रमन ने बताया कि उसने नंदिनी एनक्लेव स्थित फ्लैट नंबर बी-5/405 में टीवी लगाया था. इसके बाद रजनीश परिवार के साथ फ्लैट पर पहुंचे. कॉलोनी के गार्ड से पूछने पर उसने विनीत के प्लेट तक पहुंचाया था. 

हत्या कर सुसाइड रंग देने का प्रयास 

विनीत की हत्या सिर पर भारी चीज से वार कर की गई. यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुई. बदमाशों ने विनीत की मौत को खुदकुशी का रंग देने का प्रयास किया था. पुलिस के मुताबिक व्यापारी के गले में रस्सी का टुकड़ा लिपटा मिला है. पंखे में भी रस्सी का टुकड़ा लटक रहा था. आदेश है कि विनीत की हत्या के बाद उसे फंदे से लटकाया गया था.भार से रस्सी टूट गई. जिससे विनीत फर्श पर आ गिरा था. 

कौन थी फ्लैट में आने वाली महिला? 

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी देवेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक अपार्टमेंट के लोगों ने विनीत से मिलने के लिए एक महिला के आने की जानकारी दी है. घाट के मुताबिक महिला के साथ एक बच्चा भी था. ऐसे में पुलिस विनीत के पास आने वाली महिला के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. पत्नी प्रतिभा और पिता रजनीश ने महिला के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही है. वहीं, कॉलोनी वासियों के मुताबिक विनीत ने फ्लैट किराए पर लिया था. छानबीन में यह पता चला कि शहर से बाहर जाने की बात कह कर विनीत अक्सर प्लेट में आकर रूकता था. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें