लखनऊ: UP पुलिस इंस्पेक्टर के बिगड़े बोल, पीड़ित से कहा- …अभी दुरुस्त कर दूंगा
- लखनऊ के मोहनलालगंज में जिला पंचायत सदस्य के साथ पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है. इंस्पेक्टर शिकायत पर एक्शन लेने के बजाए भड़क जाते हैं. भाषा की मर्यादा को भूल जिला पंचायत सदस्य को बोल गए …टांगे फाड़ कर रख दूंगा.

लखनऊ. यूपी पुलिस कई बार अपने विवादों के कारण चर्चा में रहती है. इस बार भी सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इंस्पेक्टर के बोल इतने बिगड़ जाते हैं कि वह अपशब्द इस्तेमाल करने लगते हैं. ऑडियो में उत्तर प्रदेश की राजधानी के मोहनलालगंज थाने के इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा एक जिला पंचायचत अभद्रता से पेश आ रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर एक्शन लेने की बजाए उल्टा धमकाने के लिहाज से उससे बात कर रहे हैं.
लखनऊ के मोहनलालगंज के इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा की भाषा अपने ट्रैक से उतर कर अभद्रता का रूप ले रही है. मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव के घर हारे प्रत्याशी बृजेश यादव ने जमकर हंगामा किया. जिसकी शिकायत उन्होनें कनकहा पुलिस चौकी पर की थी. किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र से शिकायत की लेकिन इंस्पेक्टर उल्टा भड़क गए.
योगी के समर्थक ने खून से लिखा खत, CM पद से हटाने पर दी आत्मदाह की धमकी
अरुण से कोतवाल ने कहा कि एक लाइन में बात सुन लो, ऐसा लग रहा है कि तुम जिला पंचायत नहीं हो गए बल्कि तोप खान हो गए हो. तुम्हारे जैसे 572 मेरे पास आए और चले गए. इसके बाद उन्होनें कहा कि टांगे फाड़ कर रख दूंगा... अभी आऊंगा और वहीं दुरुस्त कर दूंगा.
इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा की बताई जा रही ऑडियो वायरल होने के बाद मोहनलालगंज के सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.
एयर एम्बुलेंस से लेकर चार्टर तक महंगा हुआ हवाई सफर, जानें क्या होगा नया किराया
अन्य खबरें
गोंडा में सिलेंडर फटने से दो मकान ढहे, 8 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
चुनाव ड्यूटी में कोरोना से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को योगी सरकार देगी 30 लाख
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कोर्स में बदलाव, CM योगी की किताब हठयोग पढेंगे छात्र