UP पुलिस भर्ती: फिजिकल टेस्ट से संतुष्ट नहीं तो फिर मिलेगा मौका, जानें प्रक्रिया
- जेल वार्डर, फायरमैन एवं कास्टेबल घुड़सवार पुलिस के 5805 पदों पर भर्ती के लिए शुरु होने वाले फिजिकल परीक्षा परिमाण से असंतुष्ट होने पर अभ्यर्थी दोबारा फिजिकल टेस्ट करा सकते हैं.

लखनऊ: 22 मार्च से शुरू होने वाले जेल वार्डर, फायरमैन एवं कास्टेबल घुड़सवार पुलिस के 5805 पदों पर भर्ती के लिए शुरु होने वाले फिजिकल परीक्षा परिमाण से असंतुष्ट होने पर अभ्यर्थी दोबारा फिजिकल टेस्ट करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें सेंटर पर ही आपत्ति दर्ज कराकर अपील करनी होगी. दुसरी बार किया जाने वाला शारीरिक परीक्षा अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) की मौजूदगी में होगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कराई गई लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया प्रदेश की सभी जिलों की रिजर्व पुलिस लाइंस में 12 से 20 मार्च तक चलेगी. अगर अभ्यार्थी को लगता है की उसकी फिजिकल टेस्ट ठीक तरीके से नहीं की गई है तो वह सेंटर अपनी कंप्लेंट रजिस्टर्ड कारा सकता है. बोर्ड के अपर सचिव भर्ती एवं आईजी विजय भूषण ने बताया कि सभी केंद्रों पर एक एएसपी की तैनाती जाएगी, जिनकी देख रेख आपत्ति वाले अभ्यार्थियों का दोबारा फिजिकल टेस्ट कराया जायेगा. जो जो अभ्यार्थी दोबारा से फिजिकल टेस्ट में डिसक्वालिफाई हो जायेंगे उन्हें फिर से अपील करने का मौका नहीं मिलेगा.
लखनऊ: सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने अदालत में दी आत्मसमर्पण की अर्जी
क्या है फिजिकल टेस्ट की मांग
फिजिकल टेस्ट में पुरुष व महिला अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित है. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) व अनुसूचित जाति (एससी) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर है. महिला अभ्यर्थियों में सामान्य, ओबीसी व एससी के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर और एसटी की अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर निर्धारित है. महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 47 किलोग्राम होना चाहिए.
UP पंचायत चुनाव: उम्मीदवारों की सूची सबसे पहले जारी करेगी AAP
पुरुष अभ्यर्थियों में सामान्य, ओबीसी व एससी के लिए न्यूनतम सीने की माप 79 सेंटीमीटर और एसटी के लिए 77 सेंटीमीटर निर्धारित है. परीक्षण के लिए न्यूनतम 5 सेंटीमीटर का फुलाव अनिवार्य है. अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण में सफल होने वाली अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. यह परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी.
अन्य खबरें
यूपी: बैठक से पहले BJP का प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों का ऐलान, देखें फुल लिस्ट
PCS परीक्षा आवेदन में फोटो में मिली गलतियां, अभ्यर्थियों को 17 मार्च तक का समय
योगी की सेल्फी पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- शुक्र है तस्वीर तो उनकी है…
जल्द ही लखनऊ की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी प्रोटोटाइप बसें