UP Police Recruitment 2022: कर्मशाला कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 15 मार्च तक बढ़ी

Smart News Team, Last updated: Wed, 23rd Feb 2022, 10:53 PM IST
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. 
कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च

लखनऊ:सरकारी यूपी पुलिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. UPPBPB की वेबसाइट पर बुधवार यानि 23 फरवरी को नोटिस जारी किया. 

UP election: यूपी चुनाव के चौथे चरण में 59 फीसदी मतदान, लखनऊ में 56 प्रतिशत वोट पड़े

नोटिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत 120 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 06-01-2022 को विज्ञापन प्रकाशित कर 28 फरवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

कोरोना महामारी और विधानसभा चुनाव के चलते अभ्यर्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए भर्ती बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 15 दिनों के लिए और बढ़ाते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 15-03-2022 करने का निर्णय लिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें