जेल वार्डर, UP पुलिस कांस्टेबल, फायरमैन भर्ती के DV और PST एडमिट कार्ड जारी

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 9:28 PM IST
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर, फायरमैन एवं कास्टेबल घुड़सवार पुलिस के 5805 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स अगले चरण (पीईटी/पीएसटी) के एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
सफल कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं.

लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर, फायरमैन एवं कास्टेबल घुड़सवार पुलिस के 5805 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स अगले चरण (पीईटी/पीएसटी) के एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

बताते चलें कि अब इनकी जांच और शारीरिक मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी. साथ ही कैंडिडेट्स के डीवी के अलावा पीएसटी कब और सेंटर कहां है, इसकी सूचना शनिवार को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही दे दी गई थी. अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज व वाराणसी की रिजर्व पुलिस लाइंस में पूरी की जाएगी. मेरठ के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण पुरुष अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण बरेली की रिजर्व पुलिस लाइंस में तथा महिला अभ्यर्थियों की अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण मेरठ में ही किया जाएगा.

गुजरात, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व न्यायधीश अंशुमान सिंह का लखनऊ PGI में निधन

बीते शनिवार को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था. जबकि इस भर्ती का विज्ञापन 3 दिसंबर 2018 को जारी किया गया था. इसमें जेल वार्डर पुरुष के 3012, जेल वार्डर महिला के 626, फायरमैन के 2065 व कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद शामिल थे. बताते चलें कि पीईटी में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी.

लखनऊ में दबंगों की दबंगई, बिजली दफ्तर की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश

स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल, कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को मिलेगा इनाम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें