UP Police SI Result: कब आएगा यूपी पुलिस दारोगा भर्ती का रिजल्ट, नए अपडेट में जानें
- यूपी पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम दो दिन बाद जारी हो सकता है. उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद यूपी पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड UPPBPB की तरफ से यूपी पुलिस के पुलिस सब इंस्पेक्टर (UP Police SI ) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दो दिन बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा के बाद से इसके अभ्यर्थी रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे है. उनकी यह अब इंतजार खत्म होने वाला है. यूपी पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी होने के बाद देख सकते है.
दरअसल हाल में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हुआ है. यूपी चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आने वाले है. यूपी चुनाव में आचार संहिता लागू होने के चलते कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम रुके हुए है. उम्मीद लगाई जा रही है कि यूपी चुनाव का परिणाम आने के बाद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है. हालाँकि यूपी पुलिस भर्ती के परीक्षा का रिजल्ट निकालने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है. यूपी पुलिस एसआई भर्ती के रिजल्ट की तरह ही UPTET का रिजल्ट भी रुका हुआ है.
यूपी में वोटिंग खत्म, सबकी निगाह तेल पंप पर, पेट्रोल-डीजल के बढ़ने वाले हैं दाम
यूपी पुलिस SI भर्ती का परिणाम वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं इस भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार जिन अभ्यर्थियों के पास डोएक (DOEACC)/नाइलिट (NIELIT) सोसायटी से कंप्यूटर में 'ओ' लेवल का सर्टिफिकेट होगा. उन्हें चयन दौरान वरीयता दी जाएगी.
अन्य खबरें
Viral Video: लखनऊ PGI हॉस्पिटल के कर्मचारी ने मरीज को मारा थप्पड़, जमकर हंगामा
UP: साइकिल से महज 3.5 घंटे में लखनऊ से कानपुर पहुंचे विशेष सचिव, दिया ये संदेश
करोड़ों के घाटे में चल रही है लखनऊ मेट्रो, शासन से लगाई मदद की गुहार
लखनऊ डफरिन अस्पताल में IUI व IVF तकनीक से भरेगी सूनी गोद, निःशुल्क होगी सुविधा