UP Police सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा होगी जल्द, 9593 SI पद हैं खाली

Smart News Team, Last updated: Fri, 23rd Oct 2020, 9:24 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती एवं प्रोनत्ति बोर्ड 9593 एसआई पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही तिथियों को ऐलान करने का संकेत दिया. इसमें 9027 पद पुलिस उप निरीक्षक(एसआई) तथा मृतक आश्रित के रूप में 566 पदों पर होगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती

9593 एसआई भर्ती की परीक्षा तिथि का ऐलान उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही कर सकता है. UPPRPB इन कहली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया को अब तीव्र कर दिया है. इन पदों पर भर्ती करने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड जनवरी 2021 में परीक्षाएं कराने की तैयारी में जुट गई है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में 21 अक्टूबर 2020 को लगातार दो ट्वीट कर बताया कि वर्तमान में राज्य में यूपी पुलिस उप निरीक्षक (SI) के 9027 पदों तथा मृतक आश्रित के रूप में 566 पदों को मिलाकर कुल 9593 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इस क्रम में अगले ट्विट में लिखा कि पुलिस विभाग में 61 अग्निशमन केन्द्र, 13 चौकी, 36 थाना, कुल 110 प्रशासनिक भवन, 35 ट्रांजिट हॉस्टल, 88 पुरुष/महिला हॉस्टल, 30 पी.ए.सी बैरक, 317 थानों पर हॉस्टल, कुल 470 अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 1,260 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है.

लखनऊ: एलटी ग्रेड के 3317 शिक्षकों को ऑनलाइन मिले नियुक्ति पत्र

इस एसआई भर्ती प्रक्रिया में शुरू में सिर्फ 6,130 पद विज्ञापित किए गए थे, जिसमें 5,623 संख्या पद पर सब इंस्पेक्टर की भर्ती होनी थी. लेकिन अब रिक्तियों की संख्या को बढ़ाकर और भी ज्यादा उमीदवारो का चयन किया जाएगा.

सहायक शिक्षक नियुक्तियों में गड़बड़ी करने वालों की एकमात्र जगह जेल: CM योगी

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपीपी एसईआई भर्ती की जानकारी देने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने सीएम से एसआई की नै भर्ती के लिए नोटिफिकेशन की मांग सोशल मीडिया के जरिए किया. इन्ही की तरह कुछ लोगो ने 41520 कांस्टेबल की रिक्त पड़ी पदों के लिए भर्ती की मांग की. इसी के साथ कुछ लोगो ने यूपीपी के 49568 कांस्टेबल पद पर हुई भर्ती का मेडिकल कराने के लिए सोशल मीडिया के जरिए अपनी मांग को सीएम योगी के साथ सामने रखी.

 

VIDEO: चोर को पकड़ने के लिए 100 मीटर तक बाइक से घिसटते रहे जांबाज सिपाही

योगी सरकार ने शिवाकांत द्विवेदी को LDA VC पद से हटाया, DM अभिषेक ने संभाला काम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें