लखनऊ आईपीएल टीम को UP पुलिस की सलाह, कहा- ध्यान रखियेगा Covid...

Ankul Kaushik, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 7:49 AM IST
  • लखनऊ आईपीएल टीम ऑफिशियली ट्विटर पर आ गई है और उसने ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी है. वहीं लखनऊ की आईपीएल टीम का यूपी पुलिस ने ट्वीट करके स्वागत करते हुए उसे सलाह दी है. यूपी पुलिस ने लिखा अगर लखनऊ में मुस्कुराना तो अपने आपको सुरक्षित रखना जरूरी है.
लखनऊ आईपीएल टीम, फोटो क्रेडिट (ट्विटर)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट करते हुए ट्विटर पर लखनऊ आईपीएल टीम का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ आईपीएल टीम को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सलाह दी है. यूपी पुलिस ने ट्वीट करके लिखा- डिजिटल डेब्यू पर आपका स्वागत है टीम लखनऊ आइपीएल. ध्यान रखियेगा Covid की सावधानियों में पहले आप नहीं चलता. अगर लखनऊ में मुस्कुराना है तो अपने आपको सुरक्षित रखना जरूरी है. बता दें कि लखनऊ आईपीएल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि स्वागत नहीं करोगे हमारा तो इसके जवाब में यूपी पुलिस ने लखनऊ आईपीएल टीम को सलाह दी है. अब लखनऊ की टीम का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड भी हो गया है.

बता दें कि 3 जनवरी को लखनऊ आईपीएल टीम ने पहला ट्वीट किया था. तब ट्विटर अकाउंट वेरीफाइड नहीं था लेकिन अब अकाउंट वेरीफाइड है. आईपीएल 2022 से पहले लखनऊ आईपीएल टीम ने ट्विटर पर अपने फैंस से टीम का नाम लखनवी अंदाज में मांगा है. लखनऊ टीम ने इस ट्वीट को करते हुए लिखा था कि आईपीएल में कुछ नया हो रहा है. इसके साथ ही एक फोटो शेयर किया जिस पर लिखा है कि पहली बार फैंस रखेंगे टीम का नाम लखनऊ आईपीएल टीम के नाम के हकदार पहले आप. नाम बनाओ नाम कमाओ.

लखनऊ IPL टीम को अपने नाम की तलाश, आप भी ऐसे दे सकते हैं सुझाव

लखनऊ आईपीएल टीम को अक्टूबर संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने लगभग 7000 करोड़ रुपये की बोली लगाकार खरीदा था. अब इस टीम ने अपने हेड के रूप में एंडी फ्लावर को नियुक्त किया है. इसके साथ ही टीम ने मेंटर के रूप में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर को जिम्मेदारी दी है. वहीं लखनऊ आईपीएल टीम के लिए केएल राहुल का नाम कप्तान के तौर पर फाइनल माना जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ आईपीएल टीम से अफगानिस्तान के मिस्ट्री गेंदबाज राशिद खान भी जुड़ सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें