UP Polytechnic Exam 2021: 18 अगस्त से होंगी यूपी पॉलिटेक्निक सम सेमेस्टर परीक्षा

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Aug 2021, 8:50 AM IST
  • प्राविधिक शिक्षा विभाग ने पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. जिसके अनुसार पॉलिटेक्निक के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर का एग्जाम 18 अगस्त से शुरू और 24 सितंबर को खत्म होगा.
UP Polytechnic Exam 2021: 18 अगस्त से होंगी यूपी पॉलिटेक्निक सम सेमेस्टर परीक्षा

लखनऊ. प्राविधिक शिक्षा विभाग की तरफ एक बार फिर उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक सम सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख घोषित किया गया है. जिसके अनुसार इसी महीने से पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी. प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पॉलिटेक्निक की दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होंगी. जिसे पूरी तरह से ऑनलाइन कराया जाएगा. 

इसके साथ प्राविधिक शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर एग्जाम 24 सितंबर तक संपन्न होगी. इसके अलावा प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने इस सूचना को जारी किया. इस सूचना को जारी करने के दौरान परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि दूसरे और चौथे सेमेस्टर का एग्जाम 5 सितंबर से शुरू होगा. जो 24 सितंबर तक बाकी परीक्षाओं के साथ पूरा होंगा.

लखनऊ यूनिवर्सिटी UG एंट्रेंस एग्जाम डेट, इन बातों का ध्यान रखें उम्मीदवार

इतना ही नहीं टेक्निकल शिक्षा विभाग के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने आगे बताया कि परीक्षा की तारीख तो घोषित कर दी गई है, लेकिन पॉलिटेक्निक के सेमेस्टर एग्जाम के शेड्यूल को भी जल्द जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ उन्होंने आगे बताया कि पॉलिटेक्निक छात्रों का फिलहाल रविवार 15 अगस्त से मॉक टेस्ट शुरू हुआ है. वहीं उन्होंने आगे बताया कि यह मॉक टेस्ट 18 अगस्त तक चलेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें