UP के 249 प्राइमरी स्कूल बच्चों को बैठाने के लायक नहीं, बिल्डिंग हो रही जर्जर
- लखनऊ में 249 प्राइमरी स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हो गई हैं जो मरम्मत के बाद भी बच्चों को बैठाने के लायक नहीं है. इन स्कूल बिल्डिंग को गिराने के खंड शिक्षा अधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है.
लखनऊ. यूपी की राजधानी के 249 प्राइमरी स्कूल जर्जर हालत में पहुंच गए हैं. इसमें से 50 से ज्यादा स्कूल तो लखनऊ शहर के हैं. रंग-रोगन और मरम्मत के बाद भी ये बिल्डिंग अब इस्तेमाल करने के लायक नहीं रह गई हैं. लॉकडाउन के दौरान विभाग द्वारा सर्वे कराया गया जिसमें सामने आया कि 249 स्कूल बिल्डिंग जर्जर हो चुकी हैं और यहां अब बच्चे नहीं पढ़ पाएंगे.
विभाग के सर्वे में पाया गया कि किसी स्कूल में 2 कमरे तो किसी में तीन कमरे जर्जर हालात में हैं. वहीं कुछ तो ऐसी बिल्डिंग हैं जो पूरी तरह खराब हो गई हैं. इन्हें अब गिराकर नए निर्माण में ही स्कूल चालू किया जा सकता है.
खंड शिक्षा अधिकारियों की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जिसमें इन स्कूलों को गिराने के निर्णय लिए जाएंगे. कमेटी स्कूलों का मूल्यांकन करके रिपोर्ट तैयार कर रही है. फिलहाल 84 स्कूलों का मूल्यांकन किया जा चुका है.
यूपी: बुनकर का कमाल, साड़ी पर राम मंदिर का चित्र बनाकर राज्यपाल को दी भेंट
समिति ने स्कूलों का निरीक्षण कर जो रिपोर्ट तैयार की है उसमें कई स्कूलों को काफी खतरनाक बताया गया और इन्हें जल्द ढहाने की बात कही गई है. जर्जर स्कूलों को नीलाम किया जाएगा और जो संस्था इन्हें खरीदेगी वही बिल्डिंग को गिराएगी. समिति की ही निगरानी में नीलामी कराई जाएगी.
कोरोना वैक्सीन के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, को-विन एप पर होगा रजिस्टर
वहीं जिन स्कूल बिल्डिंग को गिराने की बात की जा रही है उनके दोबारा बनाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. लखनऊ में 53 नए कक्षा बनाने के लिए मंजूरी मिली है लेकिन वह उन स्कूलों में बनेंगे जहां पहले से ही कमरे कम हैं.
UP पंचायत चुनाव: लखनऊ में तैयारी शुरू, प्रधान पद के उम्मीदवार गांवों में पहुंचे
अन्य खबरें
लखनऊ से 25 सदस्यीय दल राज्य थ्रो चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा
लखनऊ: निलंबित DIG भगोड़े अरविंद सेन पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित, तलाश जारी
पेट्रोल डीजल आज 5 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
UP पंचायत चुनाव: लखनऊ में तैयारी शुरू, प्रधान पद के उम्मीदवार गांवों में पहुंचे