लखनऊ: पिंक बसों के लिए महिला ड्राइवरों की तलाश, 4 महिलाएं करेंगी ट्रेनिंग

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 9:54 AM IST
महिलाओं के लिए स्पेशल चलने वाली पिंक बसों के लिए महिला ड्राइवरों की तलाश की जा रही है. रोडवेज ने चार महिलाओं के अपने तय स्टैंडर्ड के आधार पर सलेक्ट किया है. तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद यह चारों महिलाएं बसों को चलाते नजर आएंगी. इस महीने के आखिर तक ट्रेनिंग के बैच के लिए 27 महिलाएं पूरी कर ली जाएगी.
लखनऊ: पिंक बसों के लिए महिला ड्राइवरों की तलाश, 4 महिलाएं करेंगी ट्रेनिंग, फाइल फोटो

लखनऊ. महिलाओं के लिए स्पेशल चलने वाली पिंक बसों के लिए महिला ड्राइवरों की तलाश की जा रही है. रोडवेज ने चार महिलाओं के अपने तय स्टैंडर्ड के आधार पर सलेक्ट किया है. इन महिलाओं ने ड्राइविंग सीखने के ट्रेनिंग के लिए आवेदन किया है. तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं भी बसों को चलाते नजर आएंगी. 

कोशल विकास मिशन ने 85 महिला चालकों की लिस्ट सौंपी है. मानकों के आधार पर महिलाओं को स्लेकट किया जाएगा. इनमें से अभी तक चार महिलाओं तय मानकों पर खरी उतरी हैं. बस चलाने के लिए महिलाओं की लंबाई को सही पाया गया है.

पेट्रोल डीजल आज 4 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक डीवी सिंह कहते हैं कि अपेक्षा से अधिक महिलाओं ने इस प्रक्षिक्षण में दिलचस्पी दिखाई है. इस महीने के आखिर तक ट्रेनिंग के बैच के लिए 27 महिलाएं पूरी कर ली जाएगी. अगले महीने से प्रशिक्षण शुरू हो सकता है.  इसके बाद महिलाओं बसों को चलाते दिखेगी.

लखनऊ: महिला सुरक्षा के लिए लगेंगे 200 सीसीटीवी कैमरे, पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी

आपको बता दें कि अभी रोडवेज को 112 महिला ड्राइवरों की तलाश है. जिसमें से कि अभी पहले चरण में 27 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.  फरवरी 2019 में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन ने 17 एसी महिला स्पेशल पिंक बस चलाई थी. इसकी सबसे खास बात यह थी कि महिला स्पेशल बस में महिला के साथ उनका परिवार भी यात्रा कर सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें