UP रोडवेज का रिटायर्ड परिचालकों को तोहफा, संविदा पर फिर मिलेगी नौकरी

Naveen Kumar, Last updated: Wed, 23rd Feb 2022, 2:52 PM IST
  • उत्तर प्रदेश रोडवेज ने रिटायर्ड कंडक्टरों को संविदा पर भर्ती कराने का फैसला किया है. चयनित परिचालकों को हर महीने 10 हजार या इससे कम या अधिक भुगतान भी किया जाएगा.
फाइल फोटो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. यूपी रोडवेज ने रिटायर्ड कंडक्टरों को संविदा पर भर्ती कराने का फैसला किया है. यानी अब रोडवेज के रिटायर्ड कंडक्टर फिर से संविदा पर नौकरी कर सकेंगे. इतना ही नहीं चयनित कर्मचारियों को 5000 किमी मासिक चलने पर हर महीने 10 हजार या कम या अधिक भुगतान भी किया जाएगा. वहीं, न्यूनतम वेतन 5 हजार रुपये मिलेगा. 

संविदा भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज के प्रबंध निदेशक की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. संविदा पर रखने से पहले रिटायर्ड कंडक्टर का पुराना रिकॉर्ड की भी जांच होगी. जानकारी के अनुसार, यूपी रोडवेज में परिचालकों की कमी पूरी करने के लिए संविदा पर भर्ती निकाली गई है. जिसके जरिए रिटाडर्य हो चुके रोडवेज परिचालकों को फिर से संविदा पर रखा जाएगा. बता दें कि 5 साल सेवाविस्तार की मांग को देखते हुए रिटायर्ड कंडक्टरों का 5 साल का लोड फैक्टर देखकर नियुक्ती की जाएगी.

बिहार: जमा करना होगा ये दस्तावेज, वर्ना नहीं मिलेगा 42 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

इसके अलावा कम से कम 3 साल का लोड फैक्टर डिपो के लोड फैक्टर से ज्यादा हो. साथ ही, उनका पिछले 5 साल का परफार्मेंस भी अच्छा रहा हो. ऐसे रिटायर्ड कंडक्टरों को मौका संविदा पर नौकरी करने का मौका दिया जाएगा. बता दें कि संविदा पर परिचालकों की भर्ती के लिए हर मंडल के मुख्यालय पर क्षेत्रीय स्तर की कमेटी बनेगी. जहां आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसके बाद उन्हें संविदा पर रखने का निर्णय लिया जाएगा.कमेटी में क्षेत्रीय प्रबंधक अध्यक्ष और सेवा प्रबंधक,सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक(वित्त) और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) सदस्य होंगे. आगरा में इससे करीब 50 रिटायर्ड परिचालकों को इसका लाभ होगा. भर्ती के लिए कंडक्टरों की फिजिकल जांच भी अनिवार्य होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें