यूपी: दीवाली पर चीनी और ज्यादा प्रदूषण वाले पटाखों की बिक्री पर लगेगी रोक
- उत्तर प्रदेश में इस बास दीवाली पर ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सकती है. साथ ही चीनी पटाखों की बिक्री भी प्रतिबंधित की जा सकती है.
लखनऊ: दीपावली पर पटाखों के इस्तेमाल पर उत्तर प्रदेश सरकार विस्तृत गाइडलाइन जारी करने की तैयारी कर रही है. इसमें ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सकती है. साथ ही चीनी पटाखों की बिक्री भी प्रतिबंधित की जा सकती है. बुधवार को डीजीपी एचसी अवस्थी ने पटाखों की अवैध बिक्री रोकने तथा सुरक्षित स्थानों पर ही इसकी बिक्री की अनुमति देने का निर्देश दिया है.
कोविड-19 के बीच प्रदूषण के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबधी परेशानियों को देखते हुए शासन स्तर पर गंभीर विचार-विमर्श चल रहा है. इसमें पटाखों के अंधाधुंध प्रयोग की स्थिति में होने वाली दिक्कतों पर खास चर्चा की गई है. इसके साथ ही एनजीटी के दिशा-निर्देशों पर भी मंथन किया गया है. पटाखों के बारे में जारी सर्कुलर में DGP ने कहा है कि राजस्व आसूचना निदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार वैध लाइसेंस धारकों को ही आतिशबाजी सामग्री विदेशों से आयात करने की अनुमति है. सभी आतिशबाजी कम्पनियों को विस्फोटक अधिनियम 2008 के नियम 84 के तहत अधिकृत किया जाएगा. अवैध रूप से संचालित आतिशबाजी निर्माताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
31 जनवरी को होगी सीटीईटी की परीक्षा, कोविड-19 गाइडलाइंस का करना होगा पालन
डीजीपी ने कहा है कि पटाखों की दुकानों को अस्थाई रूप से लाइसेंस देने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाए. पटाखों की दुकानों के पास आवश्यक अग्निरोधक उपाय जरूर किए जाएं. पटाखों के भंडारण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. पटाखों की बिक्री और भंडारण के स्थान पर अग्निशमन की समुचित व्यवस्था जरूर हो.
बिकरू कांड: SIT ने सौंपी 3200 पन्नों की रिपोर्ट, 75 पर कार्रवाई की सिफारिश
अन्य खबरें
5 नवंबर : लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में उछाल, चांदी में गिरावट
यूपी विधानसभा से मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द कराने के लिए याचिका
यूपी विधान परिषद की 11 खाली सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू
5 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन, दो डिप्टी कमिश्नर निलंबित