UP Schools colleges closed: कोरोना के कारण 23 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे यूपी के स्कूल-कॉलेज
- योगी सरकार ने यूपी के सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. इस दौरान ऑफलाइन कक्षा पूरी तरह से बंद रहेगी. केवल ऑनलाइन क्लासों के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जाएगा.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को 23 जनवरी 2022 तक बंद करने का फैसला किया है. राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है. ऐसा माना जा रहा है कि इसी कारण ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा राज्य के यूजी और पीजी कोर्स की ऑफलाइन क्लासेस भी बंद रहेंगी. जानकारी के अनुसार, इस दौरान केवल ऑनलाइन कक्षा ही चलेंगी. बता दें कि पहले स्कूलों को 14 जनवरी और यूनिवर्सिटी-कॉलेजों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया था.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के देखते हुए रविवार को राज्य सरकार स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं राज्य सरकार ने अभी तक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि अब यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा विधानसभा चुनाव के बाद ही होंगी. सरकार ने लोगों को सावधानी बरतें की सलाह दी है. इसके अलावा घरों से बाहर निकलने पर मास्क और सेनिटाइज का इस्तेमाल करने को कहा है.
लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर पुलिस का मास्क अभियान, दबादब कटे कार्यकर्ताओं के चालान
लखनऊ में कोरोना से दो की मौत
कोरोना की तीसरी लहर इस समय अपने चरम पर चल रही है. शनिवार को लखनऊ में कोविड के नए 2769 केस मिले है. वही करीब छह महीने बाद कोरोना से दो मरीजों की मौत की सूचना मिल रही है.
अन्य खबरें
लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर पुलिस का मास्क अभियान, दबादब कटे कार्यकर्ताओं के चालान
लखनऊ: घर लौटती लड़की को घसीट कर अगवा करने की कोशिश, ऐसे बची जान
लखनऊ: वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन, मौत से चंद घंटे पहले की थी रिपोर्टिंग
लखनऊ कैंट सीट: BJP-कांग्रेस का है दबदबा, 60 सालों में SP-BSP का नहीं खुला खाता