UP के छात्रों को डीजीशक्ति पोर्टल के माध्यम से बांटा जाएगा टैबलेट और स्मार्टफोन
- यूपी सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए मुफ्त में टेबलेट और स्मार्टफोन बांटेगी. प्रदेश के मुख्य सचिव ने बताया कि योजना से जुड़ी सभी कारवाही जैसे रजिस्ट्रेशन, वैरिफिकेशन, और वितरण का काम डीजीशक्ति पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा. इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सभी जिले में एक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण जल्द ही शुरू किया जाएगा. प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिला अधिकारियों वितरण के लिए तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीएम से जुड़कर एक समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव ने कहा कि टेबलेट स्मार्टफोन वितरण की सभी कार्यवाही डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से ही की जाएगी. हर जिले में छात्र-छात्राओं को वितरण किए जाने वाले टेबलेट और स्मार्टफोन की मैपिंग संबंधित यूनिवर्सिटी, संस्थान और कॉलेज के नोडल अधिकारी द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से ही किया जाएगा. डीजी शक्ति पोर्टल पर सभी जिलों के नोडल अधिकारियों के यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार किए जा चुके हैं. हर जिले में टेबलेट स्मार्टफोन की डिलीवरी और भंडारण के लिए जिला नोडल अधिकारी द्वारा जगह का चुनाव किया जाएगा.
इधर अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेन्सी यूपीडेस्को से चुनी गई संस्था के माध्यम से डिजिशक्ति पोर्टल को डेवलप कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर 2021 तक डिजिशक्ति पोर्टल पर 26,67,725 विद्यार्थियों का डाटा अपलोड किया जा चुका है. साथ ही और भी डाटा अपलोड करने का काम तेजी से चल रहा है. वहीं जेम पोर्टल के जरिए बलेट्स/स्मार्टफोन्स खरीदने की प्रक्रिया भी चल रही है. इसके लिए तकनीकी मूल्यांकन का काम भी चल रहा है.
Omicron Attack: ट्रेन में सफर करने वाले बरतें ये 7 सावधानियां, नहीं तो पड़ेगा भुगतना
योजना का लागू करने के लिए शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड करना, डाटा का सत्यापन करने का काम चल रहा है. साथ ही वितरण के लिए व्यवस्था कराना, पोर्टल पर वितरण से जुड़ी कामों का ब्योरा अपलोड किया जाएगा. वितरण के बाद अवशेष टैबलेट/स्मार्टफोन का उचित रख-रखाव और जनपद स्तर के नामित नोडल अधिकारी के साथ संपर्क और संवाद बनाए रखने के का काम भी किया जाएगा.
अन्य खबरें
Omicron Attack: ट्रेन में सफर करने वाले बरतें ये 7 सावधानियां, नहीं तो पड़ेगा भुगतना
Omicron: अब लखनऊ एयरपोर्ट पर हर दसवें हवाई यात्री की कोरोना RTPCR जांच
सोना उगलेगा UP! खदानों में खुदाई के लिए योगी सरकार का प्लान, निकालेंगे बहुमुल्य खनिज
ट्विटर बॉट हटा रहा है, सबके फॉलोअर घटा रहा है, क्या सोशल मीडिया पर घटेगी गंध ?