UP TET 2021: यूपी टीईटी के लिए आवदेन शुरू, जानें योग्यता, फुल डिटेल्स

Prince Sonker, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 8:01 PM IST
  • यूपी टीईटी (UP TET 2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है जबकि रिजल्ट 28 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.
(प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ यूपी ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपी के सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनने की चाह रखने वाले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए 26 अक्टूबर तक का समय मिलेगा. उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंट 27 अक्टूबर तक ले सकेंगे जबकि परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में 10 से 12.30 बजे तक प्राइमरी लेवल और 2.30 से पांच बजे तक दूसरी शिफ्ट में जूनियर लेवल की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में मल्टीपल चॉइस आधारित क्वेश्चन पूछे जाएंगे. परीक्षा का रिजल्ट 28 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.

ऑनलाइन अप्लीकेशन जमा करने से पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन घोषणा-पत्र चयन करना अनिवार्य होगा. अगर कोई उम्मीदवार प्राइमरी लेवल और जूनियर लेवल दोनो परीक्षाओं में शामिल होना चाहता है, तो उसके लिए उन्हें एक ही आवेदन सबमिट करना होगा. इसी में ही उन्हें दोनो पेपरों में चयन का विकल्प आवेदन के दौरान दिया जाएगा. हालांकि, उम्मीदवारों को दोनो ही पेपरों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

नरेंद्र गिरी की मौत से खाली अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का चुनाव 25 अक्टूबर को

जरूरी योग्यता

प्राइमरी लेवल (कक्षा 1 से 5) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण,बीएड, डीएलएड या बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा जूनियर लेवल (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय से 50% / 45% अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा उसके पास दो वर्षीय डी.एल.एड. (बी टी सी)/ बी.एड के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण होने की डिग्री होनी चाहिए.

यूपी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती पर HC का बड़ा फैसला, अब ये उम्मीदवार भी दे सकेंगे परीक्षा

आवेदन शुल्क

पेपर I के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये, एससी-एसटी के लिए 400 रुपये, दिव्यांगों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि दोनों यानी (पेपर I और पेपर II) के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये, एससी-एसटी को 800 रुपये, दिव्यांगों को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें