कोरोना टीकाकरण के मामले में यूपी अव्वल, एक दिन में लगाए गए 3 लाख से ज्यादा टीके
- योगी सरकार ने रिकॉर्ड कायम करते हुए एक दिन में 3 लाख 11 हजार 351 लोगों को टीके लगवाए. सरकार के इस बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की है.

लखनऊ: कोरोना टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक नई मिसाल पेश की है. योगी सरकार ने ये साबित कर दिया कि अगर ठान लिया जाए तो कुछ भी मुमकिन है. योगी सरकार ने रिकॉर्ड कायम करते हुए एक दिन में 3 लाख 11 हजार 351 लोगों को टीके लगवाए. सरकार के इस बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की है.
यूपी के सूचना निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा कि एक दिन में 3 लाख से ज्यादा टीका लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश अव्वल है. उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी राज्य ने 3 लाख का आंकड़ा पार नहीं किया है. उन्होंने ये भी कहा कि अब तक यूपी में 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
शराब पीते समय पुलिस कर्मियों में हुआ विवाद, मारपीट, घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती
वहीं यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में जल्द ही रोजाना करीब 5 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि यूपी के मेडिकल कॉलेजों और जिला चिकित्सालयों में हर हफ्ते सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण हो रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कार्यक्रम सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है.
25 जुलाई को होगी यूपी-टीईटी परीक्षा, 20 अगस्त को आएगा रिज़ल्ट
उधर, देश में इस वक्त फिर से कोरोना कहर बरपा रहा है. कोरोना के बढ़ते हुए ताजा मामलों की वजह से कई राज्यों के प्रमुख शहरों में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है.
अन्य खबरें
लखनऊ यूनिवर्सिटी: मेगा जॉब फेयर का रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 हजार नौकरियों का लक्ष्य
लखनऊ सर्राफा बाजार में स्थिर रहा सोना चांदी की कीमतें बढ़ी, सब्जी मंडी रेट
लखनऊ: CM योगी ने रैपिड रेल निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश