SP के पूर्व मंत्री के प्लाट से मिली दलित युवती की लाश, मां ने अखिलेश की गाड़ी के सामने सुसाइड..
- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस को दो महीने पहले गायब हुई दलित युवती की लाश सपा के पूर्व मंत्री फतेहबहादुर सिंह के प्लाट में गड़ी मिली है. परिजनों का आरोप है कि पूर्व मंत्री के बेटे ने युवती की हत्या की है. मामले की जांच होने पर पीड़िता की मां ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के आगे आत्मदाह करने भी कोशिश की थी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस को दो महीने पहले गायब हुई दलित युवती की लाश सपा के पूर्व मंत्री के प्लाट से गड़ी मिली है. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले काशीराम कॉलोनी मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी के गायब होने की तहरीर कोतवाली में दी थी. और सपा के पूर्व राज्यमंत्री रहे फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया था. तहरीर पर पुलिस ने मंत्री जी बेटे को जेल भेज दिया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि गायब हुई दलित लड़की का शव मंत्री के बेटे के घर में ही गड़ा है. पुलिस ने खुदाई के बाद युवती का शव बरामद कर लिया. मालूम हो कि पीड़िता की मां ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के आगे आत्मदाह करने भी कोशिश की थी.
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस ने 8 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज की पर कोई कार्रवाई नहीं की. दो महीने पहले गायब हुई दलित लड़की का शव अब मिला है. अगर पुलिस पहले अच्छे से जांच करती तो आरोपी के बारे में पहले भी पता चल सकता था. खबरों के अनुसार जब मामले में पुलिस द्वारा कोई जांच नहीं की तो पीड़िता की मां रीता ने 24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के काफिले के आगे कूदकर जान देने की कोशशि की. तब जाकर यह मामला उभरा और पुलिस ने मंत्री के बेटे रजोल को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
यूपी चुनाव: कांग्रेस ने वाराणसी समेत पूर्वांचल के 29 सीटों पर इन प्रत्याशियों को दिया टिकट
एसपी दिनेश त्रिवेदी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि घटना वाले दिन रजोल ने युवती को झांसा देकर आश्रम के पास बुलाया था. वहां साथियों के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और कंबल में लपेटकर शव टैंक में औंधे मुंह डालकर दफना दिया. जांच के क्रम में आज पीड़िता की डेड बॉडी प्राप्त हुई है. डेड बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. हत्या समेत कई धाराएं बढ़ाई जाएंगी. इस मामले में अन्य जो भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
जयपुर की सड़क पर पहली CNG बस हुई रवाना, संचालन के लिए कोटा रूट पर भेजा
बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा फूड पार्क, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
UP चुनाव: RLD चीफ जयंत चौधरी ने नहीं दिया वोट, सपा के लिए प्रचार अभियान में रहे व्यस्त