PM मोदी के करीबी IAS समेत BJP के 10 और सपा के 2 MLC प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

Smart News Team, Last updated: Thu, 21st Jan 2021, 5:24 PM IST
  • यूपी एमएलसी की 12 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के 10 और समाजवादी पार्टी के 2 उम्मीदवार जीते. बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और पूर्व आईएएस अरविंद एमएलसी बने. वहीं सपा से अहमद हसन और राजेन्द्र चौधरी एमएलसी बने.
12 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के 10 और सपा के 2 उम्मीदवार निर्विरोध जीते.

लखनऊ. यूपी विधानपरिषद की 12 सीटों के लिए हुए चुनाव में सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीते. बीजेपी के 10 उम्मीदवार विधानपरिषद पहुंचे और समाजवादी पार्टी से 2 प्रत्याशी निर्विरोध एमएलसी बने. आपको बता दें कि 12 सीटों के लिए बीजेपी के 10, सपा के दो और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था. बाद में निर्दलीय प्रत्याशी का नोमिनेशन रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनना तय माना जा रहा था.

बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा एमएलसी बने. इसके अलावा बीजेपी से लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्विनी त्यागी, सुरेन्द्र चौधरी, धर्मवीर प्रजापति और कुंवर मानवेन्द्र सिंह विधानपरिषद पहुंचे. वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से अहमद हसन और राजेन्द्र चौधरी एमएलसी बने.

यूपी MLC चुनाव: निर्दलीय महेश शर्मा का नामांकन रद्द, BJP-सपा की सभी सीटों पर जीत तय

आपको बता दें कि 10 प्रस्तावक न होने की वजह से निर्दलीय उम्मीदवार महेश चन्द्र शर्मा का नोमिनेशन खारिज किया गया था. इससे पहले नवंबर में महेश शर्मा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया था. तब भी प्रस्तावक न होने की वजह से उनको नोमिनेशन रद्द कर दिया गया था.

यूपी MLC चुनाव: BJP के 10 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, विधानभवन में घुसे समर्थक

इससे पहले बीजेपी के 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस मौके पर आईएएस अरविंद कुमार शर्मा के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में नामांकन दाखिल किया है. उन्हें आगे क्या जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, इस पर आगे तय किया जाएगा. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें