मिशन 2022: चुनाव से पहले UP की जनता को BJP दे रही तोहफे, BSP, सपा और कांग्रेस भी नहीं पीछे

Haimendra Singh, Last updated: Sun, 2nd Jan 2022, 11:26 AM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी मुख्य पार्टियां चुनावी वादे कर रही है. चुनाव से पहले योगी सरकार ने छात्राओं को मोबाइल और टैबलेट दिया है, तो वहीं सत्ता में आने पर सपा ने लैपटॉप योजना की फिर से शुरूआत करने का वादा किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने बीए पास छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की घोषणा कर दी है.
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा, सपा और कांग्रेस के चुनावी घोषणाएं.( फोटो- कोलाज )

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. जिस तरह नई साल के मौके पर मार्केट में नए-नए ऑफर्स की बहार चल रही है. ऐसा ही नजारा यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले देखा जा रहा है. सत्ता में मौजूद भाजपा सहित विपक्षी पार्टियां समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और रालोद जैसी पार्टियां जनता के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रही है. चुनाव से पहले भाजपा ने छात्राओं को मोबाइल, टैबलेट और किसानों को 2-2 की सौगात दी है, तो वहीं सपा ने सत्ता में वापस आने पर समाजवादी पेंशन योजना और फ्री लैपटॉप देने की बात कही है. इसके अलावा बसपा और कांग्रेस भी चुनावी वादे करने में पीछे नहीं हैं. आइए जानते हैं कि चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने जनता से क्या-क्या वादे किए हैं.

सताधारी पार्टी भाजपा ने 25 दिसंबर को 60 हजार छात्रों को मोबाइल और 40 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट की गिफ्ट दिया है, तो वहीं 2021 के आखरी दिन 31 दिसंबर को 80 हजार आशा बहुओं को भी मोबाइल देने के फैसला किया है. इसके अलावा भाजपा ने 1 जनवरी को 2.54 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपए देने का फैसला किया. साथ ही आने 3 जनवरी को 4.5 करोड़ श्रमिकों को 1-1 हजार रुपए और 5 जनवरी को 1 करोड़ निरश्रित महिलाओं को 1-1 हजार की पेंशन मिलना अभी बाकी है.

योगी आदित्यनाथ का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- सीट पर फैसला BJP करेगी

सपा और कांग्रेस के चुनावी वादे

मिशन 2022 में सरकार के लिए सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनकर उभर रही सपा ने सरकार में आने पर कैबिनेट बैठक में 10 लाख युवाओं को नौकरी, गरीब परिवारो को 300 यूनिट बिजली फ्री देना का घोषणा की है. इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी. वहीं चुनाव में कांग्रेस भी चुनावी वादें करने में पीछे नहीं है. कांग्रेस ने 20 लाख युवाओं को रोजगार और 10 लाख रुपए तक फ्री इलाज देने का वादा किया है. साथ ही बीए पास लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की बात कही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें