दीपावली पर अयोध्या में दीपोत्सव मनाएगी योगी सरकार, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Nov 2020, 8:53 PM IST
  • अयोध्या के 492 साल बाद मनाए जा रहे उत्सव की पर तैयारियां जोरों से चल रही है. इस बार योगी सरकार डिजिटल दीपावली मनाने जा रही है जिसमें लेजर से आतिशबाजी करने का कार्यक्रम किया जाएगा. इस दौरान 6 लाख दीप जलाने का कार्यक्रम किया जाएगा.
अयोध्या दीपोत्सव (फाइल फोटो)

अयोध्या. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या रामजन्मभूमि में दीपोत्सव करवाने जा रही है जिसे लेकर वरिष्ठ अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे. बताया गया है कि अयोध्या के 492 साल बाद मनाए जा रहे उत्सव की पर तैयारियां जोरों से चल रही है. इस बार योगी सरकार डिजिटल दीपावली मनाने जा रही है जिसमें लेजर से आतिशबाजी करने का कार्यक्रम किया जाएगा. इस दौरान 6 लाख दीप जलाने का कार्यक्रम किया जाएगा.

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया है कि इस बार की दीवाली काफी खास रहने वाली है. इस मौके पर लेजर आतिशबाजी का कार्यक्रम किया जाएगा. देश-विदेश में बैठे श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या के राम मंदिर में दिया जलाने की व्यवस्था की गई है. रविवार को अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी जोन एसएन सावत ने अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया.

तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रामजन्मभूमि पर 492 वर्ष पर दीप जलाए जाएंगे प जिसके के लिए यूपी सरकार काफी खास इंतजाम कर रही है. इस मौके पर दीपोत्सव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौके पर पहुंचकर इस कार्यक्रम का आनंद लेंगे. पिछले साल सवा 4 लाख दीप एक साथ जलाए गए थे जिनकी संख्या इस साल बढ़कर 6 लाख करने की है. ये दीप अयोध्या के 24 घाटों पर जलाने का कार्यक्रम है. इस दौरान झांकियों का कार्यक्रम भी किया जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान "आम आदमी की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें