नवंबर से IAS PCS अफसर ट्रांसफर के लिए योगी सरकार को लेनी होगी अनुमति, जानिए वजह
- यूपी में एक नबंवर से चुनाव आयोग का मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू होने जा रहे है इसके बाद योगी सरकार को आईएएस पीसीएस आधिकारियों का तबादला करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम एक से 30 नबंवर तक चलेगा.

लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियां जोरों पर चल रही है. चुनावों को देखते हुए योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) ने पिछले 3 साल से एक स्थान जमे 400 से अधिक आईएएस व पीसीएस आधिकारियों का तबादला किया है, लेकिन एक नबंवर से योगी सरकार को आईएएस, पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर करने से पहले चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होगी. और पिछले कुछ दिनों में सरकार द्वारा तबादला किए गए अधिकारियों को रविवार हर हाल में अपने नए स्थान पर ज्वाइन करना होगा. चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसके बाद सरकार किसी भी अधिकारी का तबादला नहीं कर सकेंगी.
भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी में मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके अंतर्गत 1 नवंबर से 30 नवंबर तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी. इस समय-अबधि में जिलों में तैनात अफसरों को सरकार नहीं हटाया जाएगा और अगर किसी अधिकारी का तबादला करने की जरुरत भी पड़ती है तो सरकार को इसके लिए आयोग से अनुमति लेनी होगी. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने पिछले एक हफ्तों में आईएएस व पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले किए हैं जिसमें 16 से अधिक जिलों में नए डीएम भेजे गए हैं, वहीं तबादले की इस में सबसे ज्यादा नाम पीसीएस आधिकारियों का है.
योगी सरकार दिवाली पर स्कूल के बच्चों को भी करेगी खुश, ऐसे होगा लाभ
इन विभाग में हो सकते अफसरों के तबादले
निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की वजह से सरकार को आईएएस और पीसीएस आधिकारियों का ट्रांसफर करने पर रोक लगाई गई है, लेकिन फिर भी सरकार को शासन, निदेशालय और विकास प्राधिकरणों में तैनात अफसरों के तबादले की अनुमति है. मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ समय में अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं.
अन्य खबरें
लखनऊ पहुंचीं स्मृति ईरानी, बोलीं- BJP महिलाओं के लिए काम करती है
उत्तर प्रदेश में अब गुंडे कहते हैं योगी बाबा माफ करो- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
CM योगी ने बाढ़ से प्रभावित फसलों के लिए दिए 160 करोड़, 5 लाख किसानों को होगा फायदा
योगी सरकार दिवाली पर स्कूल के बच्चों को भी करेगी खुश, ऐसे होगा लाभ