UP School Reopening : 14 फरवरी से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल, गाइडलाइन जारी
- कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए 14 फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक सभी कक्षाएं की तरह चलाई जाएंगी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने स्कूलों को खोले जाने का आदेश जारी कर दिया गया है.

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए 14 फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक सभी कक्षाएं की तरह चलाई जाएंगी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने स्कूलों को खोले जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने ने बताया कि इस दौरान सभी स्कूलों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना पड़ेगा. इससे पहले प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जा चुके हैं. आखिरकार अब कक्षा 8 तक के बच्चे भी कैंपस जा सकेंगे.
कोविड प्रोटोकाल के तहत स्कुल जाने वाले बच्चों को अभी भी मास्क पहनना होगा. साथ ही सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग का भी विशेष ध्यान देना होगा. कोरोना काल में सभी बच्चों की क्लास ऑनलाइन हो रही थी. ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र अब स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करेंगे. अब उन्हें लंबे समय बाद कैंपस में क्लास करने का मौका मिलेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली और मुंबई के बाद यह फैसला लिया है.
IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में बेंगलुरु में शुरू, लखनऊ सुपरजाइंट्स खिलाड़ियों पर लगाएगी दांव
जिम की भी रिओपनिंग
स्कुल खोलने के बाद अब जिम भी खोले जा सकते हैं. लेकिन स्विमिंग पूल और वाटर पार्क संचालकों को अभी राहत नहीं मिली है. यह पहले की तरह बंद रहेंगे. साथ हीरेस्टोरेंट और सिनेमा हाल अपनी छमता के साथ चलाए जाएंगे. लेकिन इन्हें भी कोविड गाइलाइन का पालन करना होगा. दूसरी तरफ सरकारी और निजी द्फ्तरों को भी राहत दी गई है. इन ऑफिसेज में अब सभी स्टाफ ऑफलाइन ज्वाइन कर सकेंगे.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के चलते पिछले काफी समय से स्कूल बंद पड़े थे. यह आदेश प्रदेश की योगी सरकार ने जारी किया है. अभी तक प्रदेश में आठ तक की कक्षाओं के स्कूल बंद चल रहे थे.
अन्य खबरें
उत्तराखंड सीएम धामी का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड
IPL Auction 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे अश्विन, 5 करोड़ में लगी बोली
फैंटा की खाली केन के साथ शख्स ने दिखाया गजब का टैलेंट, लाखों लोगों ने देखा Video