Covid Omicron: कोरोना के लेकर योगी सरकार सख्त, नाइट कर्फ्यू के समय में दो घंटे की बढ़ोत्तरी
- यूपी सरकार ने कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू के समय में इजाफा करके रात 10 बजे से सुबह 6 बजे कर दिया है. पहले ये टाइमिंग उन जिलों में थी यहां एक हजार से ज्यादा कोविड संक्रमित मरीजों की सख्या थी.
लखनऊ. देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सख्ती के मूड में नजर आ रही है. राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में 2 घंटे की बढ़ोतरी कर दी है. अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस संबंध में भी सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया हैं. बता दें कि यूपी में 25 दिसंबर से रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया था.
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी तक एक हजार एक्टिव केस वाले जिले में नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह छह बजे तक था, लेकिन अब संक्रमण दर में बढ़ोत्तरी के बाद इससे पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में 02 लाख 22 हजार 974 कोरोना टेस्ट किये गये, जिसमें 7695 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए. इसी दौरान 253 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए.
कोरोना के चलते योगी सरकार का फैसला, यूपी की सभी यूनिवर्सिटी 16 जनवरी तक बंद
16 जनवरी तक केवल ऑनलाइन पढ़ाई
कोविड के खतरे को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए. केवल ऑनलाइन पढ़ाई हो. इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी. शनिवार को उप्र के उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान ने यह आदेश जारी किया था.
अन्य खबरें
लखनऊ में फिर तेंदुए का खौफ! बछड़े की मौत के बाद नीलगाय का मिला शव
सपा नेता ने UP चुनाव रिजल्ट के बाद CM योगी का लखनऊ से गोरखपुर का टिकट कराया बुक
लखनऊ में एंबुलेंस सेवा 108 के मैनेजर पर हमला, विरोध करने पर पीटा, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को लंबे समय बाद प्रमोशन, 13 पदों पर नए शिक्षक भर्ती