यूपी के छात्रों के लिए सरकार शुरू करेगी स्मार्ट क्लास, टॉपर्स को मिलेंगे टैबलेट
- यूपी माध्यमिक शिक्षा की शैक्षिक गुणवत्ता में शुधार करने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रोत्साहन कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसमें 10 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण के साथ-साथ 2500 सरकारी माध्यमिक स्कूलों में कॅरिअर परामर्श व मार्गदर्शन दिया जाएगा. साथ ही माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना और मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे.
लखनऊ. शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार व मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा में सीएसआर के माध्यम से प्रोत्साहन कार्यक्रम की शुरुआत की है. कार्यक्रम में सामर्थ्य टीचर्स ट्रेनिंग (स्टार) के माध्यम से 1000 शिक्षको को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक( HDFC BANK) के परिवर्तन कार्यक्रम की तरफ से 30 स्मार्ट क्लास को स्थापित किया जाएगा, जिससे 2500 बच्चों को पढ़ाई में लाभ मिलेगा. साथ ही ICS लखनऊ करियर के तरफ से 2500 शिक्षको को कैरियर काउंसलिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.
माध्यमिक शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता से होने वाले कार्यक्रम में यूपी डेस्को की तरफ से लखनऊ मंडल में कंप्यूटर विषय में सर्वाधिक अंक पाने वाले 129 छात्रों को टैबलेट दिया जाएगा. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर कानपुर के मेसर्स खेतान के 1000 बच्चो को होम स्टडी टेबल निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने आज यानि शुक्रवार को शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार व मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएसआर से संचालित कार्यक्रमों की शुरुआत की है.
अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम दलित विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए देगा सस्ती ब्याज दर पर लोन
2017 में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि शिक्षा में हम सी ग्रेड में थे, लेकिन आज ए ग्रेड में हैं. पहले परीक्षाएं 2 महीने तक चलती थीं, और नकल ज्यादा चलती थी. जिससे रोकने के लिए हमने 14000 परीक्षा केंद्र घटाए दिए. हमने 8 हजार केंद्र बनाए. साथ ही परीक्षा के समय मोनिटरिंग की व्यवस्था की गई. 9 व 11 में पंजीकरण करवाया. जिससे नकल माफियाओ पर लगाम लग गई. उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग की. जिसके व्यापक असर दिख रहा हैं.
अन्य खबरें
कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बदली रहेगी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें क्या है रूट
लखनऊ में कोरोना टीकाकरण मेगा अभियान शुरू, 70 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
लखनऊ रामलीला में पहली बार बेटियां निभाएंगी प्रमुख किरदार, टूटेगी 59 साल पुरानी परंपरा
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे नवंबर से बनाएगी NHAI, 45 मिनट में गोमती से गंगा का सफर