योगी सरकार की योजना, बोर्ड में टॉप करने वाली छात्राओं के नाम पर बनेंगे तालाब

Smart News Team, Last updated: Fri, 26th Feb 2021, 7:57 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ योजना शुरू कर रही हैं जिसके बाद हर गांव में प्रतिभावान बेटी के नाम पर एक तालाब का नाम रखने की फैसला किया है. इससे राज्य की महिलाओं के सम्मान के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. योगी सरकार ने इससे पहले प्रदेश में सड़कों का नाम बेटियों के नाम पर रखने के लिए किया गया था.
प्रतिभावान बेटी के नाम पर तालाब का नाम रखेगी योगी सरकार.(फाइल फोटो)

लखनऊ. बेटियों के सम्मान को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ योजना शुरू कर रही हैं जिसके बाद हर गांव में प्रतिभावान बेटी के नाम पर एक तालाब का नाम रखने की फैसला किया है. इससे राज्य की महिलाओं के सम्मान के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. योगी सरकार ने इससे पहले प्रदेश में सड़कों का नाम बेटियों के नाम पर रखने के लिए किया गया था. प्रदेश सरकार पिछले काफी लंबे समय से बेटियों के योजना लेकर आ रही है ये उसी कड़ी में एक और कदम है.

इस योजना के तहत प्रदेश के गांव में तलाब बनाए जाएंगे और इस वर्ष जिन तालाबों का निर्माण किया जाएगा उसका नाम मेधावी छात्राओं के पर रखा जाएगा. इसके लिए उन छात्राओं के नाम का चयन किया जाएगा जो प्रदेश में दसवीं व बारहवीं में सर्वोच्च अंक हासिल करेंगी. उसके नाम पर पूरे प्रदेश में तलाबों को नामित किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में बालिकाओं के नाम पर पौधारोपण किया जाएगा.

NHAI टोल टैक्स चुराने के लिए फास्टैग के साथ ऐसे खेल रहे हैं यूपी में शातिर लोग

योगी सरकार की वरासत अभियान चलाने जा रही है जिसके चलते महिला खातेदारों व महिला सह-खातेदारों को महिला दिवस के मौके पर खतौनी की नकल का वितरण किया जाएगा जिसके लिए महिलाओं को शुल्क नहीं देना होगा. तहसील स्तर पर महिला हेल्प डेस्क के जरिए महिला खातेदारों व महिला सहखातेदारों के आवेदन करने पर खतौनी की नकल का वितरण भी नि:शुल्क किया जाएगा. 

कार्डधारकों को 5 मार्च से मिलेगी चीनी, योगी सरकार एक साथ करेगी तीन माह का वितरण

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें