हर दिन 100 लोगों से बात करेगी योगी सरकार, बुजुर्गों को मिलेगी विशेष एंबुलेंस
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश के हर जिले से रोजाना कम से कम 100 वरिष्ठ नागरिकों से बात करने के निर्देश दिये हैं. वरिष्ठ नागरिकों से सीएम हेल्पलाइन की जरिये बातचीत की जाएगी.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब प्रदेश के 100 वरिष्ठ नागरिकों से रोजाना बात करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश के हर जिले से रोजाना कम से कम 100 वरिष्ठ नागरिकों से बात करने के निर्देश दिये हैं. वरिष्ठ नागरिकों से सीएम हेल्पलाइन की जरिये बातचीत की जाएगी. सीएम ने वरिष्ठ नागरिकों को दवा उपलब्ध कराने में आशा वर्कस का भी सहयोग लेने को कहा है साथ ही कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष एंबुलेंस सेवा शुरु करने के लिए विचार किया जाए.
वहीं मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करके एक अलर्ट सिस्टम तैयार करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने टीम 9 के साथ हुई बैठक में ये निर्देश दिए हैं. कोरोना की थर्ड वेव को लेकर सीएम ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, संक्रमण से बचाव में थोड़ी लापरवाही भारी पड़ सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग जरूर की जाए. वहीं सीएम ने स्थानीय प्रशासन को फल मंडी, सब्जी मंडी और पब्लिक प्लेस में भीड़ एकत्र न होने देने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
RTPCR रिपोर्ट के बिना कांवड़ यात्रा में एंट्री नहीं, CM योगी का निर्देश
सीएम ने प्रदेश के कई जिलों में पीपीपी मॉडल पर तैयार किये जाने वाले मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए जल्दी नीति तैयार करने को कहा. मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि 12 जुलाई 2021 से दस्तक अभियान शुरु हो गया है और यह 25 जुलाई 2021 तक चलने वाला है. वहीं इस अभियान के बाद आयुष्मान भारत योजना के लिए गोल्डन कार्ड बनाये जाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा.
अन्य खबरें
योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण बिल से हर वर्ग को पहुंचेगा नुकसान- दारुल उलूम
योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण बिल को मायावती ने बताया चुनावी स्वार्थ
यूपी की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने वालों को चुकानी होगी भारी कीमत: CM योगी
टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले UP के खिलाड़ियों को मोटा इनाम देगी योगी सरकार