यूपी के 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज समेत इन प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट की मंजूरी
- योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आज 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मंजूरी दी गई. इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे के आरएफक्यू और आरएफपी प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आज बड़ा फैसला लिया गया. यूपी के 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मंजूरी दी गई. इसके अलावा गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़े प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई. कैबिनेट में गंगा एक्सप्रेस-वे के आरएफक्यू और आरएफपी प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है.
गौरतलब है कि आज यानी गुरुवार को योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई. जिसमें कुल 12 प्रस्ताव पर फैसले हुए. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मीटिंग में गन्ना किसानों को लेकर, कल्याण सिंह से जुड़े कुछ प्रस्ताव पर फैसले लिए गए हैं. इसके अलावा योगी कैबिनेट ने 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मंजूरी दी है. साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़े प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे दी गई.
एक्सप्रेस वे से लेकर स्कूल-कॉलेजों से जुड़े इन फैसलों पर योगी सरकार की मुहर, गन्ने की कीमत नहीं बढ़ी
मालूम हो कि गंगा एक्सप्रेस वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके निर्माण में करीब 36 हज़ार 230 करोड रुपए की लागत आएगी. गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों और 519 गांव को जुड़ेगा. इस पर चलने वाले गाड़ियों की अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस प्रोजेक्ट के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होगी और प्रयागराज के जुदापुर में समाप्त होगा.
इसके अलावा इस प्रोजेक्ट में 6 लेन होंगे जिसे भविष्य में बढ़ाकर 8 लेन तक किया जाएगा.ये प्रोजेक्ट मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज सहित यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 929 पुलिया, 7 आरओबी, 28 फ्लाईओवर और 8 डायमंड इंटरचेंज बनेंगे.
अन्य खबरें
सफर हुआ और भी आसान, लखनऊ से इंदौर और जयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू