योगी सरकार ने लॉन्च किया मिनरल मार्ट पोर्टल, अब ऑनलाइन खरीदें बालू, मौरंग और गिट्टी

Ankul Kaushik, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 10:35 AM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के लोगों को उपखनिज गिट्टी, मौरंग व बालू को ऑनलाइन खरीदने की सुविधा दी है. इसके लिए सरकार ने यूपी मिनरल मार्ट पोर्टल और एप लॉन्च किया है. आम जनता के साथ-साथ निर्माण एजेंसियां भी पोर्टल के माध्यम से उपखनिज गिट्टी, मौरम व बालू की खरीदारी कर सकेंगी.
यूपी में गिट्टी, मौरंग की करें ऑनलाइन खरीददारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए उप खनिजों को ऑनलाइन खरीदने की सुविधा दी है. इस सुविधा के लिए यूपी सरकार ने बालू, मौरंग और गिट्टी सहित अन्य उप खनिजों के ऑनलाइन खरीदने के लिए यूपी मिनरल मार्ट पोर्टल और उत्तर प्रदेश मिनरल मार्ट एप लॉन्च किया है. भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ रोशन जैकब ने कहा कि शासन ने उपखनिज गिट्टी, मौरम व बालू के दामों में कमी लाने के लिए यह सुविधा राज्यों के लोगों को दी है. खनन विभाग की वेबसाइट पर उप खनिजों के भंडारण के स्थनों की जानकारी जिले के अनुसार दी गई है. आम जनता के साथ निर्माण एजेंसियां भी पोर्टल के माध्यम से उपखनिज गिट्टी, मौरम व बालू को ऑनलाइन खरीद सकती हैं. इस पोर्टल के जरिए बाधारहित खरीद-बिक्री की जा सकेगी और उपभोक्ता और आपूर्तिकर्ताओं को इस पोर्टल पर एक साथ जोड़ने की भी सुविधा दी गई है.

इस पोर्टल की जानकारी देते हुए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ रोशन जैकब ने बताया कि सबसे पहले ऑनलाइन उप खनिजों को खरीदने वालों को उत्तर प्रदेश मिनरल मार्ट के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद ही उपभोक्ता सरकार से मान्यता प्राप्त सप्लायर से गुणवत्तापूर्ण उप खनिज खरीद पाएंगे. पिछले दो दिन में मौरंग के उठान व निकासी में अधिक तेजी आई है और पिछले दो महीनों में प्रति दिन लगभग 40 हजार घनमीटर की निकासी हुई है.

नगर निगम में कर्मचारियों के हाल खराब, कमरे में कुर्सियों को चेन से बांधकर कर रहे नौकरी

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने उपन खनिज को चुनने के बाद बाद ‘बाय नाउ’ बटन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद उपभोक्ता वांछित सप्लायर को खरीद दिनांक व खनिज मात्रा की जानकारी देनी होगी. इसके बाद अपने ऑर्डर को कनफर्म करने के लिए उपभोक्ताओं ऑनलाइन भुगतान अथवा  कैश ऑन पिक का विकल्प चुन सकते हैं. वहीं ट्रांसपोर्ट लेने के लिए मिनरल ट्रांसपोर्ट पर क्लिक करके परिवहन की सुविधा उपलब्ध कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें