यूपी चुनाव से पहले 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी में योगी सरकार

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 9:02 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख के पास आते-आते ओबीसी आरक्षण को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. योगी सरकार जल्द ही 39 जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूचि में शामिल कर सकती है. जिन जातियों को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है, उन जातियों की आबादी और अन्य विषयों पर सर्वे कराया जा रहा है. 
यूपी में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा विधानसभा चुनाव के करीब आते-आते गरमाने लगा है.

लखनऊ. संतोष वाल्मीकि. उत्तर प्रदेश में जैसे ही विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगे हैं, वैसे ही जातियों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. योगी सरकार चुनाव से पहले 39 जातियों को ओबीसी की श्रेणी में शामिल करने की तैयारी में जुट गई है. विपक्षी दल ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को अपनी तरह से भुनाने में लगे हैं. विपक्षी दल सरकार पर दबाव बनाकर ओबीसी आरक्षण में तेजी दिखाने के लिए कह रहे हैं. इसी के साथ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग भी 39 जातियों को अन्य पिछड़ा यानी ओबीसी की श्रेणी में लाने की तैयारी कर रहा है. आयोग ने उत्तर प्रदेश की सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी भी कर ली है.

उत्तर प्रदेश में फिलहाल 79 जातियों को ओबीसी की श्रेणी में जगह मिली हुई है. अन्य पिछड़ा वर्ग की कुल जनसंख्या 54 प्रतिशत मानी जाती है. यह प्रतिशत चुनाव में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कई अन्य जातियों को ओबीसी की श्रेणी में लाने के मामले पर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन यशवंत सैनी का कहना है कि अबतक उनके पास 70 जातियों के ओबीसी में शामिल करने को लेकर आवेदन आए हैं. जिसपर आयोग ने 39 जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने पर विचार किया है.

उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के चेयरमैन का कहना है कि जिन 39 जातियों को शामिल करने पर विचार किया गया है उनमें से 24 जातियों की आबादी और अन्य विषयों पर सर्वे कराया जा चुका है. सर्वे में सामने आए डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. यशवंत सैनी का कहना का कि बची 15 जातियों का भी सर्वे कराया जाएगा. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. 

UP विधानसभा चुनाव के मैदान में JDU भी, भाजपा को साथ लेने का दिया न्योता

इन जातियों को शामिल किया जा सकता है:

भूर्तिया, अग्रहरि, दोसर वैश्य, जैसवार राजपूत, रूहेला, मुस्लिम शाह, मुस्लिम कायस्थ, हिन्दू कायस्थ, बर्नवाल, कमलापुरी वैश्य, कोर क्षत्रिय राजपूत, दोहर, अयोध्यावासी वैश्य, केसरवानी वैश्य, बागवान, ओमर बनिया, माहौर वैश्य, हिन्दू भाट, भट्ट, गोरिया, बोट, पंवरिया, उमरिया, नोवाना, मुस्लिम भाट को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूचि में शामिल किया जा सकता है. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुसार विश्नोई, खार राजपूत, पोरवाल, पुरूवार, कुन्देर खरादी, बिनौधिया वैश्य, सनमाननीय वैश्य, गुलहरे वैश्य, गधईया, राधेड़ी, पिठबज जातियों का भी सर्वे कराया जाएगा. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें