योगी सरकार ने मुफ्त राशन बांटने का बनाया रिकॉर्ड, हर महीने मिलता है इतना राशन

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Jun 2021, 8:17 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुफ्त राशन बांटने का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. यूपी सरकार ने रिकॉर्ड पिछले 8 दिनों में बनाया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक योगी सरकार की ओर से 80 हजार कोटेदारों के जरिए कुल 90.76 प्रतिशत लाभार्थियों को मुफ्त राशन का वितरण किया जा चुका है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
Yogi Government News

प्रदेश की मोदी सरकार ने मुफ्त राशन बांटने को लेकर रिकॉर्ड बनाया है. खास बात ये है कि योगी सरकार ने इस रिकोर्ड को पिछले 8 दिनों में बनाया है. सामने आ रही जानकारी की माने तो योगी सरकार की ओर से मुफ्त राशन कम से कम 80 हजार कोटेदारों के जरिए 90.76 प्रतिशत कुल 134356013 लाभार्थियों को बांटा गया है. इतना ही नहीं खास बात ये है कि ग्रामीण क्षेत्र में कुछ 90.61 प्रतिशत मुफ्त राशन बांटा गया है. 

वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की बात करें तो, इस योजना के तहत मई और जून के महीने में कुछ 96 प्रतिशत से ज्यादा करीब 1414906:605 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन बांट जा चुका है. साथ ही राज्य में कुल 14.80 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नव्मबर तक मुफ्त राशन दिया जाना है. इसके अलावा राज्‍य सरकार की ओर से भी लाभार्थियों को तीन महीने तक राशन दिया जाएगा. 

SSC Recruitment 2021: इन एग्जाम्स की तारीखों में हुए बदलाव, जानें क्या है अपडेट

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार की ओर से 28 जून तक करीबन 13,43,5603 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जा चुका है. इसके अलावा सरकार की ओर से 28 जून तक कम से कम 80 हजार से ज्यादा कोटेदारों को 817014.750 मीट्रिक टन राशन एलॉट किया गया था और इसमें कुछ 741053.135 मीट्रिक राशन अब तक बांटा जा चुका है.

कोरोना की तीसरी लहर के लिए यूपी तैयार, लखनऊ में बच्चों के लिए 800 बेड आरक्षित

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें