यूपी: 22 फरवरी को बजट पेश कर सकती है योगी सरकार
- 22 फरवरी सोमवार को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 21-22 का बजट पेश कर सकते हैं. इसका आकार पिछले बजट के मुकाबले काफी बड़ा होगा.

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार राज्य का पांचवा बजट 22 फरवरी को पेश कर सकती है. इस बार बजट अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के नजरिए युवा, किसानों व महिलाओं के लिए खास तौर पर समर्पित हो सकता है. 22 फरवरी सोमवार को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 21-22 का बजट पेश कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक सरकार विधायकों की क्षेत्र विकास निधि को बहाल कर सकती है. इस निधि की राशि पिछले बजट में दो करोड़ से बढ़ा कर तीन करोड़ की गई थी लेकिन कोरोना संकट के चलते सरकार ने इस विधायक निधि को मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए स्थगित कर दिया था. सरकार की कोशिश है कि बजट को पेपरलेस किया जाए.
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना फिसला चांदी की कीमत बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
इस बार बजट का आकार खासा बड़ा हो सकता है. संभावना है कि सरकार बेरोजगारों के लिए रोजगार देने की विशिष्ट योजना का ऐलान हो सकता है. साथ ही सरकार उद्यमियों के लिए भी कोई तोहफा ला सकती है. आपको बता दें कि इस बार कोरोना संकट के कारण सरकार बहुत सी योजनाओं में धनराशि ज्यादा न बढ़ा पाए.
यूपी सरकार ने दी विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि की मंजूरी, जानिए कितना किसे मिला
ऐसे में माना माना जा रहा है कि अब आने वाले वक्त में माली हालत और बेहतर हो जाएगी. इसलिए सरकार पूर्ण बजट के बाद अनुपूरक बजट ला सकती है. योगी सरकार ने पिछले साल वित्तीय वर्ष 20-21 के लिए करीब 5.12 लाख करोड़ रुपये का बजट पास कराया था.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 9 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा में बढ़े दाम
लखनऊ: UP-पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी आंतकी जगदेव सिंह जग्गा गिरफ्तार
कचरे से होने वाले प्रदूषण से निपटने का ये है योगी सरकार का प्लान, जानें
योगी का जलवा, असम में ब्रह्मपुत्र पर पुल बनाएगा UP सेतु निगम, टाटा को पछाड़ा