Corona omicron: यूपी में सख्ती, नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ा, 10वीं तक स्कूल 15 जनवरी तक बंद

Swati Gautam, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 7:03 AM IST
  • यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को राज्य की योगी सरकार ने टीम-9 के साथ बैठक में कई बड़े आदेश दिए हैं. राज्य में 10वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, जनपदों में 1000 से अधिक कोरोना केस पर जिम, सिनेमाहाल, बैंक्वेटहाल, स्पा, रेस्टोरेंट आधी क्षमता से चलेंगे. नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाकर अब 10 से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है.
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है. यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को राज्य की योगी सरकार ने टीम-9 के साथ बैठक में कई बड़े आदेश दिए हैं. राज्य सरकार ने राज्य में 10वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं जनपदों में 1000 से अधिक कोरोना केस पर जिम, सिनेमाहाल, बैंक्वेटहाल, स्पा, रेस्टोरेंट आधी क्षमता से चलेंगे. इसके साथ ही यूपी में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाकर अब 10 से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. यह व्यवस्था 6 जनवरी से लागू कर दी जाएगी.

बता दें कि अब से यूपी के जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए. इसके अलावा शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो. खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए.

यूपी में कोरोना का कहर जारी, एक्टिव मामलों की संख्या 3 दिनों में तीन गुना बढ़ी

बता दें कि यूपी में कोविड वैरिएंट की पहचान के लिए कराई गई जीनोम सिक्वेसिंग में 23 लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. वहीं आज ही यानी 4 जनवरी को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एक साथ करीब 33 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं. यूपी के दिल्ली से सटे जिले नोएडा, गाजियाबाद में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दोनों जिलों में सोमवार को 100 से ज्यादा मामले मिले थे. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं. राहत की खबर यह है कि इस दौरान कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई है.

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते सभी राज्य सरकारों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. बिहार में भी मंगलवार को नीतीश सरकार ने जिम, पार्क और मॉल्स बंद करने न ऐलान कर दिया है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार भी बढ़ने कोरोना के मामलों को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. सरकार का कहना है कि टेस्टिंग के महत्व को देखते हुए हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाएं. निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जाएं. क्वालिटी टेस्टिंग अनिवार्य है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें