UPCATET 2022: यूपीसीएटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
- उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर और टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UPCATET 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upcateteexam.org पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर और टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UPCATET 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upcateteexam.org पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर और टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है. याद रहे कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 01 से 05 मई तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा.
इतनी होगी रजिस्ट्रेश फीस
मालूम हो कि अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और डॉक्टरेट कोर्सेज में एडमिशन के लिए यूपीसीएटीईटी आयोजित किया जाता है. परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को रजिस्ट्रेश फीस जमा करनी होगी. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए शुल्क 1250 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1050 रुपये है. याद रहे कि UPCATET 2022 की परीक्षा 16 और 17 जून 2022 को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले यानी 1 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकते हैं.
NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले upcatetexam.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर Latest Update @ UPCATET में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स के जरिए लॉग इन करें.
स्टेप 4: इसके बाद पीकैटेट 2022 एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और संबंधिक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: एप्लीकेशन फीस जमा करके सबमिट करें.
स्टेप 7: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अन्य खबरें
IGNOU 2022 Registration: इग्नू में पंजीकरण की अंतिम तारीख 5 मार्च तक बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
मुजफ्फरपुर में दो औद्योगिक पार्कों के केंद्रीय अनुदान पर संकट
Bihar MLC Election 2022 की तारीखों का ऐलान, 4 अप्रैल को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल