UPMRCL में निकली 292 पदों पर भर्तियां, 2 अप्रैल तक करें आवेदन
- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी UPMRCL में 292 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. यूपी मेट्रो में मेंटेनर समेत कई अन्य पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी UPMRCL में 292 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. यूपी मेट्रो में मेंटेनर समेत कई अन्य पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल और परीक्षा की तारीख 17 अप्रैल तय की गई है. भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 अप्रैल को जारी किए जाएंगे.
UPMRCL की ओर से निकाली गई इन भर्तियों में 6 पद असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन) के, 186 पद स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर के और 100 पद मेनटेनर के हैं. सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 28 साल तय की गई है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में छूट दी जाएगी.
अखिलेश यादव का ऐलान, कहा- 'अब बड़े दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं'
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और अपना मेडिकल कराना होगा. स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साइको एप्टीट्यूड टेस्ट भी देना होगा.
यूपी में खुलेगा देश का पहला वर्चुअल एग्जीविशन मॉल, एक बार में लगेंगे 500 स्टॉल
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल उम्मीदारों के लिए फीस 590 रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 236 रुपए फीस देनी होगी. इच्छुक उम्मीदवार lmrcl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य खबरें
लखनऊ आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 109 पेटी शराब की बरामद, 3 अरेस्ट
लखनऊ: बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर वसूले 86,200 रुपए, मुकदमा दर्ज
लखनऊ सर्राफा 12 मार्च : बाजार में सोना महंगा, चांदी के भाव में आई तेजी