UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में बंपर पदों पर भर्ती को लेकर जरूरी सूचना
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने एसआई, एएसआई लिपिक सीधी भर्ती 2020 के मूल्यांकन में नॉर्मलाइनजेशन अंक लेकर अहम सूचना जारी की है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी पुलिस ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्ट (क्लर्क/अकाउंट और सब- इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) के 1329 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. अब उसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने एसआई, एएसआई लिपिक सीधी भर्ती 2020 के मूल्यांकन में नॉर्मलाइनजेशन अंक लेकर अहम सूचना जारी की है.
यूपी पुलिस की ओर से जारी नोटिस जारी कर उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, लिपिक एवं सहायक उपनिरीक्षक लेखा की सीधी भर्ती-2020 के मूल्यांकन में नॉर्मलाइजेशन अंक को लेकर विस्तृत अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक विषय का नॉर्मलाइजेशन अंक 35 फीसदी होगा.
Viral Video: आदमखोर मगरमच्छ महिला पर चढ़कर करने लगा पेशाब, दंग रह गए लोग
UPPBPB के नोटिस के मुताबिक, यूपी पुलिस एसआई गोपनीय, एएसआई लिपिक और एएसआई लेखा भर्ती की परीक्षा को लेकर 03-11-2021 को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की गई है. जिसके बिंदु 5 व 6 छह में नॉर्मलाइजेशन के बारे में बताया गया है.
बिन्दु-5 : बोर्ड अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार, लिखित परीक्षा एक ही तिथि को एक पाली अथवा एक से अधिक पाली अथवा एक से अधिक तिथियों में आयोजित कर सकता है.
बिन्दु-6 : प्रत्येक पाल के प्रश्नपत्र अलग-अलग होंगे और जरूरी होने पर अंकों के प्रसामान्यीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपलाई जाएगी.
Viral Video: जरा सी बात पर महिला ने कैब ड्राइवर को जड़ दिए पांच थप्पड़
जानिए क्या कहा बोर्ड ने
बोर्ड ने आगे कहा है कि ऑनलाइन परीक्षाओं में एक से अधिक प्रश्नपत्र होने पर होने की स्थिति में प्रश्नपत्रों का कठनाई स्तर की असमानता को नागन्य करने के लिए लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों का नॉर्मेलाइजेशन किया जा सकता है. कई पालियों में व कई प्रश्नों की ऑलाइन लिखित परीक्षा आयोजित किए की स्थिति में नियमानुसार जहां भी अंक शब्त का प्रयोग किया गया है उसका आशय प्रासामान्यीकृत (Normalized ) अंक होगा. यह प्रत्येक विषय के लिए 35 प्रतिशत और कुल 40 प्रतिशत होगा.
1329 पदों पर होनी है भर्ती
आपको बता दें कि यूपी पुलिस 9000 एसआई सीधी 2021 की परीक्षा शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी 1329 पदों के लिए यूपी पुलिस एसआई,एएसआई लिपिक व एएसआई लेखा परीक्षा की डेट जारी होने का इंतजार है. उम्मीद है कि पुलिस भर्ती बोर्ड इस संबंध में जल्द ही सूचना जारी करेगा.
अन्य खबरें
लखनऊ में 2 और जीका वायरस के मिले मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी फजीहत
योगी सरकार UP में इस महीने नहीं देगी फ्री राशन योजना का लाभ, जानें वजह
Viral Video: जरा सी बात पर महिला ने कैब ड्राइवर को जड़ दिए पांच थप्पड़
Viral Video: आदमखोर मगरमच्छ महिला पर चढ़कर करने लगा पेशाब, दंग रह गए लोग